झज्जर: बादली को अब नगर पालिका का दर्जा मिल गया है. हरियाणा सरकार की ओर से मंजूरी के बाद बादली को नगर पालिका बना दिया गया है. शहरी स्थानीय निकाय विभाग के नोटिफिकेशन के आधार पर नई नगर पालिका में बादली के साथ-साथ पाहसौर और माजरा गांव को जोड़ा गया है.
नोटिफिकेशन के अनुसार बादली, एमपी माजरा और पाहसौर को बादली नगर पालिका क्षेत्र में शामिल किया गया है. तीनों गांव झज्जर से दिल्ली को जोड़ने वाले रास्ते पर हैं. 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बादली पहुंचकर नगर पालिका बनाने का वादा किया थास, जिसे अब पूरा किया गया है.
'प्रदेश सरकार ने अपना वादा पूरा किया'
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने बादली नगर पालिका बनाने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल और स्थानीय शहरी निकाय मंत्री अनिल विज का आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि सरकार ने बादली वासियों को होली का तोहफा दिया है. धनखड़ ने कहा कि बादली कस्बे, एमपी माजरा और पाहसौर को नगर पालिका का दर्जा मिलने पर शहरी तर्ज पर सुविधाएं मिलेगी और विकास कार्यों के लिए सरकारी खजाने से अतिरिक्त धनराशि का आवंटन होगा.
धनखड़ ने कहा कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सरकार ने बादली जनसभा में नगर पालिका बनाने का वादा किया था. आज सरकार ने बादली नगर पालिका का नोटिफिकेशन जारी कर क्षेत्रवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए अपना वादा पूरा किया है. उन्होंने कहा कि हमारी कथनी और करनी एक समान है.
ये भी पढे़ं- पैरा एथलेटिक्स डिस्कस थ्रो में हरियाणा की बेटी कर्मज्योति ने जीता गोल्ड मेडल, सीएम खट्टर ने दी बधाई
उन्होंने कहा कि ये विडंबना थी कि बादली विधानसभा क्षेत्र देश की राजधानी से सटा होने के बावजूद वर्ष 2014 से पहले इस विधानसभा में उपमंडल, तहसील, खंड, यहां तक नगर पालिका भी नहीं थी. छोटे-छोटे कार्यों के लिए क्षेत्र के लोगों को झज्जर व बहादुरगढ़ की ओर देखना पड़ता था. अब यहां शहरी निकाय विभाग के अधिकारी बैठेंगे और क्षेत्र शहरी तर्ज पर विकसित होगा.