कैथल: पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है, जिसको लेकर लॉकडाउन की अवधि को भी बढ़ा दिया गया है. बैंकों में के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर आईजी हरदीप सिंह दून ने सभी बैंक कर्मचारियों के साथ मीटिंग की.
उन्होंने कहा कि जो भी गाइडलाइन आपको दी गई है. आप उनका पालन कराना सुनिश्चित करें. अगर कोई भी बैंक कर्मी या कस्टमर उसका पालन नहीं करता तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हमने सभी बैंकों के प्रमुखों को कहा है कि आप अपने बैंक शाखा और एटीएम को दिन में दो बार सैनिटाइज करें.
उन्होंने कहा कि हमें कई बार देखने को मिलता है कि बैंकों के बाहर काफी लंब-लंबी लाइनें देखने को मिलती है. इसी लेकर सभी बैंक कर्मचारियों से अपील कि है कि बैंकों के अंदर ही नहीं बाहर भी सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाए और डेढ़ मीटर की दूरी बनाकर रखे.
ये भी जानें-Maruti Suzuki को मानेसर प्लांट में काम शुरू करने की मिली मंजूरी
उन्होंने कहा कि हम लोगों से अपील करते हैं कि भारी संख्या में बैंक में ना इकट्ठे हो. सरकार की तरफ से जो पैसे लॉकडाउन में आपके खाते में डाले गए हैं, वो सरकार वापस नहीं लेगी. अपने पैसे धीरे-धीरे निकलवाने के लिए बैंक में आए या ज्यादा से ज्यादा मोबाइल बैंकिंग का प्रयोग करें.