झज्जर: जिले के डीघल टोल पर किसानों के बीच पहुंचे गुरनाम सिंह चढूनी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि ये सिर्फ किसान की लड़ाई नहीं है, बल्कि ये एक जन आंदोलन है. उन्होंने कहा कि कॉरपोरेट घराने और सरकार मिलकर किसान और जनता को लूट रही है.
चढूनी ने कहा कि वो सरकार के साथ होने वाली किसान संगठनों की बैठक और उसके परिणाम का इंतजार कर रहें हैं. यदि इस वार्ता में कोई ठोस हल नहीं निकला और सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो फिर एक जनवरी के बाद सभी किसान संगठनों के साथ बैठक कर कोई बड़ा फैसला लिया जाएगा.
ये भी पढ़िए: जब तक सरकार कृषि कानून वापस नहीं लेती, तब तक टोल रहेंगे फ्री: किसान यूनियन
गुरनाम से चढूनी के कहा कि ये आंदोलन अब किसानों का आंदोलन न रहकर जनता का आंदोलन बन चुका है. लेकिन उन्होंने ये फैसला ले रखा कि इस आंदोलन में राजनीति को नहीं घुसने देंगे. उन्होंने कहा कि जब तक आंदोलन चलेगा तब तक प्रदेश के सभी टोल फ्री रहेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नहीं है, बल्कि ये लड़ाई केवल सरकार के खिलाफ है.
चढूनी ने कहा कि हम किसान हर हाल में इस लड़ाई को जीत कर रहेंगे चाहे इसमें कितने भी दिन क्यों ना लग जाए. उन्होंने मीडिया के जरिए जनता से अपील करते हुए कहा कि आंदोलन खत्म तक अडानी, अंबानी और बाबा रामदेव के प्रोडक्ट का इस्तेमाल ना करे और उन्हें फायदा ना पहुंचाए.