झज्जर: बरोदा उपचुनाव को लेकर पूर्व शिक्षा मंत्री और कांग्रेस नेता गीता भुक्कल ने बीजेपी पर जबदस्त हमला बोला है. उन्होंने बीजेपी को अवसरवादी करार दिया है. दरअसल बीजेपी के नवनियुक्त अध्यक्ष ओपी धनखड़ द्वारा बरोदा उपचुनाव को बीजेपी के लिए अवसर और कांग्रेस के लिए चुनौती बताया है. जिसपर गीता भुक्कल ने प्रतिवाद करते हुए कहा कि जीत का दावा करने से पहले धनखड़ और उनकी पार्टी को जनता के बीच जाकर बताना होगा कि 6 साल के कार्यकाल में बीजेपी ने चवन्नी की ग्रांट भी बरोदा के विकास के लिए जारी की.
भुक्कल ने बरोदा के विकास के लिए सिर्फ पूर्व सीएम हुड्डा को ही श्रेय दिया. उन्होंने कहा कि बरोदा के निवर्तमान विधायक श्री कृष्ण हुड्डा ने बीजेपी कार्यकाल में जो भी विकास की बात विधानसभा में उठाई. उन पर सरकार ने ध्यान हीं नहीं दिया और सीएम तो क्या सरकार के एक मंत्री तक ने बरोदा की तरफ कभी मुंह नहीं किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष धनखड़ अति महत्वकांक्षी हैं. महत्वकांक्षी होने की वजह से ही उन्हें बादली में हार का मुंह देखना पड़ा था.
भुक्कल ने कोरोना की आड़ में पूरे देश के अंदर बीजेपी द्वारा घोटाले किए जाने का भी आरोप लगाया. रजिस्ट्री घोटाला,शराब घोटाला,धान घोटाला इसके मुख्य उदाहरण है. बीजेपी की नई शिक्षा नीति को भी भुक्कल ने सवालों के घेरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि शिक्षा नीति का भगवाकरण करने काम बीजेपी ने किया है.
शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर के उस बयान की भी पूर्व शिक्षा मंत्री ने निंदा की,जिसमें शिक्षा मंत्री ने कहा कि वो जेबीटी शिक्षक भर्ती नहींकरेंगे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस दौरान पूर्व शिक्षा मंत्री भुक्कल को उनके जन्मदिन पर बधाई दी.
ये भी पढ़ें: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर मूलचंद शर्मा ने दी श्रद्धांजलि