झज्जर: कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने बरोदा उपचुनाव पर बीजेपी को घेरा है. भुक्कल ने कहा है कि आजकल बीजेपी के मंत्री, विधायक और संगठन के नेता लगातार दौरे पर दौरे कर रहे हैं, लेकिन उनका जमकर विरोध हो रहा है. हो भी क्यों ना आखिर ये लोग चुनाव में झूठे आश्वासन देते हैं और बाद में मुकर जाते हैं.
गीता भुक्कल ने कहा कि बरोदा की जनता हर हाल में कांग्रेस को वोट देगी. बीजेपी के झूठे झांसे में कभी नहीं आएगी. जींद के लोग भी आज पछता रहे हैं, क्योंकि जींद के उपचुनाव में भी लोग बीजेपी के झूठे झांसे में आ गए थे, लेकिन आज जींद का कितना विकास हुआ है आप सब जानते हैं. बरोदा के लोग कभी नहीं चाहेंगे कि उनका हाल भी जींद जैसा हो.
ये भी पढ़ें- 'तीन नए अध्यादेश के विरोध में प्रस्ताव पास करके केंद्र सरकार को भेजे हरियाणा सरकार'
गीता भुक्कल ने सरकार के आत्मनिर्भर भारत पर सवाल खड़े किए. भुक्कल ने कहा की जो सरकार भेदभाव में विश्वास रखती हो वो कैसे आत्मनिर्भर भारत की बात कर सकती है. प्रदेश सरकार ने झज्जर जिले के साथ पूरा भेदभाव किया है, एक पैसे की ग्रांट नहीं दी है, कारण जिले की जनता ने उनको नकार दिया. 4 विधानसभाओं में एक भी सीट बीजेपी को नहीं मिली.
गीता भुक्कल ने कहा 75 पार की बात करने वाले 40 पर सिमट गए. अब बरोदा की जनता उनको आइना दिखा देगी. बरोदा चुनाव के परिणाम के बाद प्रदेश की राजनीति के समीकरण बदल जाएंगे. बरोदा की जनता किसी भी हाल में बीजेपी पर भरोसा नहीं करेगी.