झज्जर: सुशासन दिवस के मौके पर गीता भुक्कल बहादुरगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंची. जहां उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर जगह डंडा बज रहा है, तो किस चीज का सुशासन दिवस मनाया जाए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खुद जाकर अधिकारियों को सस्पेंड कर रहे हैं. प्रदेश में आईएएस स्तर के अधिकारियों में आज भय का वातावरण बना हुआ है.
'सरकार जनता की गाढ़ी कमाई कर रही बर्बाद'
गीता भुक्कल नें तंज कसते हुए कहा कि अगर इन्हें सुशासन सहयोगी चाहिए तो 2014 का अपना घोषणापत्र लागू कर दें, हर जिले में यूनिवर्सिटी-कॉलेज बना दें या फिर सुशासन चाहिए तो अपना कॉमन मीनिमम प्रोग्राम लागू कर दें. । गीता भुक्कल का आरोप है कि सराकर दिखावा करने के लिए जनता की गाढ़ी कमाई को बर्बाद कर रही है.
'कर्मचारियों को देने के लिए पैसा नहीं'
उन्होंने कहा कि तनख्वाह देने के लिए सरकार के पास पैसा नहीं है और तलवार कर्मचारियों पर चलाई जा रही है. गीता भुक्कल ने कहा कि अगर सरकार अच्छा काम करेगी तो स्वागत होगा और नहीं करेगी तो सड़कों पर रहकर जनता अपने हित की लड़ाई लड़ने का काम भी करेगी.