झज्जर: जी-20 के डेलीगेट्स का स्वागत हरियाणा में हरियाणवी संस्कृति के हिसाब से किया जाएगा. हरियाणवी खान पान और हरियाणवी रीति रिवाजों से भी जी-20 के प्रतिनिमंडल को रूबरू करवाया जाएगा. झज्जर जिले के प्रतापगढ़ फार्म में शनिवार को जी 20 प्रतिनिधिमंडल का दौरा है. इस दौरे के मद्धेनजर प्रतापगढ़ फार्म में तैयारियां अंतिम चरण में हैं.
प्रतापगढ़ फार्म के संचालक प्रदीप फोगाट ने बताया कि हरियाणवी डांस, और नगाड़े के साथ प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया जाएगा. खाने में देशी घी का चूरमा परोसा जाएगा. इसके साथ ही विदेशी मेहमान बाजरे की खिचड़ी, सरसों का साग, बाजरे और मक्की की रोटी और लहसुन की चटनी का स्वाद भी चख सकेंगे. विदेशी मेहमान न सिर्फ यहां खाना खाएंगे बल्कि उस खाने के बनाने की विधि से भी अवगत होंगे.
जी-20 डेलीगेट्स को हरियाणवी रीति रिवाजों, संस्कृति से भी रूबरू करवाया जाएगा. विदेशी मेहमान यहां ढोल नगाड़े, हरियाणवी गाने और हरियाणवी नृत्य का भी जमकर लुत्फ उठा सकेंगे. जी-20 देशों के प्रतिनिधमंडल के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन भी सक्रिय हो गया है. प्रशासन द्वारा गुरुग्राम से प्रतापगढ़ फार्म के सड़क मार्ग का निरीक्षण भी किया गया.
प्रतापगढ़ फार्म में जिला प्रशासन की टीम ने तैयारियों और सुरक्षा का जायजा लेते हुए सुरक्षा प्रोटोकॉल बनाने की मशक्कत भी शुरू कर दी है. जिला उपायुक्त ने बताया कि जी-20 प्रतिनिधिमंडल का स्वागत हरियाणावी अंदाज में होगा और हरियाणा की संस्कृति से उन्हें रूबरू करवाया जाएगा. जिले भर में सुरक्षा के लिए 500 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. विदेशी मेहमानों के दौरे को देखते हुए शनिवार को प्रतापगढ़ फार्म झज्जर आम जनता के लिए बंद रहेगा.
पढ़ें: हरियाणा में निकली सरकारी नौकरी की बंपर भर्ती, आखिरी तारीख समेत जानिए आवेदन की सभी अहम जानकारी
जिससे जी-20 डेलीगेट्स के मेहमान यहां का पूरा लुत्फ उठा सकें. हरियाणा के बारे में कहा जाता है कि 'देशां मैं देश हरियाणा, जित दूध दही का खाणा' और इसी दूध दही के खाने के साथ हरियाणवी जोश, संगीत और परम्परा लिए झज्जर विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार है. हम आपको बता दें कि शनिवार को जी-20 डेलीगेट्स सुबह करीब 11:30 बजे प्रतापगढ़ फार्म पहुंचेगा. यहां विदेशी मेहमान करीब 2 घंटे तक हरियाणवी, संस्कृति, कला और नृत्य का आनंद उठाएंगे.