ETV Bharat / state

झज्जर: फर्नीचर की दुकान में आग का 'तांडव', करोड़ों का सामान राख - haryana news

आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है. वहीं आग लगने से फर्नीचर दुकान के मालिक को करोड़ों का नुकसान हुआ है.

झज्जर: फर्नीचर की दुकान में आग का 'तांडव', करोड़ों का सामान राख
author img

By

Published : Jun 1, 2019, 6:13 PM IST

झज्जर: आर्यानगर कॉलोनी में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जब एक फर्नीचर की दुकान में भीषण आग लग गई. आग दुकान की पहली मंजिल में लगी. जिसे बुझाने के लिए दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची.

फर्नीचर की दुकान में आग का 'तांडव'

दमकल की 10 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों ने दुकान से धुंआ निकलता देखा. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन जब आग विक्राल रूप लेने लगी तो तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची. करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने से दुकान मालिक को करोड़ों का नुकसान हुआ है.

झज्जर: आर्यानगर कॉलोनी में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जब एक फर्नीचर की दुकान में भीषण आग लग गई. आग दुकान की पहली मंजिल में लगी. जिसे बुझाने के लिए दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची.

फर्नीचर की दुकान में आग का 'तांडव'

दमकल की 10 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों ने दुकान से धुंआ निकलता देखा. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन जब आग विक्राल रूप लेने लगी तो तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची. करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने से दुकान मालिक को करोड़ों का नुकसान हुआ है.

फर्नीचर शोरूम में लगी आग से लाखों का फर्नीचर जलकर खाक
दमकल विभाग की दस गाडिय़ों ने तीन घंटे बाद पाया आग पर काबू
आग से करोड़ों रूपए की ईमारत ने लिया खंडहर का स्वरूप

एंकर 
झज्जर के आर्यानगर कालोनी में शनिवार को सुबह के समय एक फर्नीचर के शोरूम में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने अपना भयंकर रूप
धारण कर लिया और कुछ ही देरी में शोरूम की दूसरी मंजिल में रखा लाखों रूपए का फर्नीचर जलकर राख हो गया। आग की इस घटना का मुख्य कारण शार्ट-सर्किट बताया जा रहा है। जानकारी अनुसार झज्जर के आर्यानगर कालोनी में राजमहल के नाम से एक फर्नीचर का शोरूम है। दो मंजिल के इस शोरूम में शनिवार को सुबह करीब आठ बजे आग लग गई। आस-पड़ौस के लोगों ने जब शोरूम से आग निकलते देखी तो उन्होंने उसी समय शोरूम के साथ लगती ईमारत में रह रहे शोरूम के मालिक को इसकी सूचना दी और पहले तो अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। लेकिन जब उनका प्रयास सफल नहीं हो पाया तो उन्होंने इसकी सूचना तुरन्त ही दमकल विभाग को दी। आस-पास के लोगों के प्रयास से शोरूम की पहली मंजिल पर रखे कुछ सामान को तो बाहर निकाल लिया गया। लेकिन शोरूम में रखा अन्य लाखों रूपए का सामान आग की भेंट चढ़ गया। आग पर काबू पाने के लिए झज्जर शहर,बहादुरगढ़ व रोहतक से दमकल विभाग की दस गाडिय़ों को बुलाया गया। जिन्होंने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग की इस घटना पर काबू पाया। आग इतना ज्यादा उग्र थी कि उसने शोरूम मालिक के साथ लगते मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। लेकिन वहां समय रहते काबू पा लिया गया। शोरूम मालिक सन्नी के अनुसार आग की इस घटना से शोरूम में रखा करीब 80 लाख रूपए का फर्नीचर का सामान जलकर राख हो गया। जबकि ढाई करोड़ रूपए के करीब बिल्ंिडग का नुकसान हुआ है। मौके पर पुलिस भी पहुंची और पुलिस ने भी घटनास्थल पर आग लगने के कारणों की जांच की।
बाइट- मालिक सन्नी 
झज्जर 

Link---------------------------------------

Download link 
https://wetransfer.com/downloads/9572648b152d5c7bf90c7374d19f662d20190601063244/bfd228e49ddde7a3518717464adb2a6d20190601063244/858ef9
11 items
1 june jhajjar fire byte- sunny.mp4
11.5 MB
1 june jhajjar fire shot-1.mp4
8.47 MB
1 june jhajjar fire shot-10.mp4
5.16 MB
1 june jhajjar fire shot-2.mp4
13.8 MB
1 june jhajjar fire shot-3.mp4
10.8 MB
1 june jhajjar fire shot-4.mp4
14.5 MB
+ 5 more


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.