झज्जर: बहादुरगढ़ के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार को जूते बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया.
कोलंबस शूज फैक्ट्री में लगी भीषण आग एमआईइ पार्ट वन में शूज फैक्ट्री में दोपहर उस वक्त आग लगी, जब फैक्ट्री में कर्मचारी काम कर रहे थे. फैक्ट्री की पहली मंजिल पर जूते की सिलाई और सोल चिपकाने का काम किया जा रहा था. बताया जा रहा है कि उसी दौरान सोल लाईनिंग मशीन से चिंगारी उठी और धीरे-धीरे आग भड़क उठी. आग लगने के बाद सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
कोलंबस शूज फैक्ट्री में लगी भीषण आग
दिल्ली और बहादुरगढ़ की फायर ब्रिगेड की दर्जनों गाड़ियों ने करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फायर अधिकारी रविन्द्र ने बताया कि आग लगने का कारण अभी साफ नहीं है.