ETV Bharat / state

फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख - कोलंबस शूज फैक्ट्री में आग

एक शूज फैक्ट्री में दोपहर के वक्त आग लग गई. जिससे लाखों का सामान जलकर राख हो गया. हालांकि सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

कोलंबस शूज फैक्ट्री में लगी भीषण आग
author img

By

Published : May 13, 2019, 7:44 PM IST

झज्जर: बहादुरगढ़ के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार को जूते बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया.

कोलंबस शूज फैक्ट्री में लगी भीषण आग
एमआईइ पार्ट वन में शूज फैक्ट्री में दोपहर उस वक्त आग लगी, जब फैक्ट्री में कर्मचारी काम कर रहे थे. फैक्ट्री की पहली मंजिल पर जूते की सिलाई और सोल चिपकाने का काम किया जा रहा था. बताया जा रहा है कि उसी दौरान सोल लाईनिंग मशीन से चिंगारी उठी और धीरे-धीरे आग भड़क उठी. आग लगने के बाद सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
कोलंबस शूज फैक्ट्री में लगी भीषण आग


दिल्ली और बहादुरगढ़ की फायर ब्रिगेड की दर्जनों गाड़ियों ने करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फायर अधिकारी रविन्द्र ने बताया कि आग लगने का कारण अभी साफ नहीं है.

झज्जर: बहादुरगढ़ के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार को जूते बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया.

कोलंबस शूज फैक्ट्री में लगी भीषण आग
एमआईइ पार्ट वन में शूज फैक्ट्री में दोपहर उस वक्त आग लगी, जब फैक्ट्री में कर्मचारी काम कर रहे थे. फैक्ट्री की पहली मंजिल पर जूते की सिलाई और सोल चिपकाने का काम किया जा रहा था. बताया जा रहा है कि उसी दौरान सोल लाईनिंग मशीन से चिंगारी उठी और धीरे-धीरे आग भड़क उठी. आग लगने के बाद सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
कोलंबस शूज फैक्ट्री में लगी भीषण आग


दिल्ली और बहादुरगढ़ की फायर ब्रिगेड की दर्जनों गाड़ियों ने करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फायर अधिकारी रविन्द्र ने बताया कि आग लगने का कारण अभी साफ नहीं है.

बहादुरगढ़ के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र में जूते बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। एमआईई पार्ट वन में कोलम्बस षूज नाम की फैक्ट्री में दोपहर उस वक्त आग लगी जब फैक्ट्री में कर्मचारी काम कर रहे थे। फैक्ट्री की पहली मंजिल पर जूते की सिलाई और सोल चिपकाने का काम किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि उसी दौरान सोल लाईनिंग मषीन से चिंगारी उठी और धीरे धीरे आग भड़क उठी। आग लगने के बाद सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। दिल्ली और बहादुरगढ़ की फायर ब्रिगेड की दर्जनों गाडि़यों ने करीब चार घंटे की मषक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर अधिकारी रविन्द्र ने बताया कि आग लगने का कारण अभी साफ नही है लेकिन सम्भवता षार्ट सर्किट के कारण आग लगी है। फैक्ट्री की पहली मंजिल पर कच्चा माल और काफी मात्रा में जूते में इस्तेमाल होने वाला कैमिकल रखा हुआ था। जिसके कारण भी आग काफी भड़क गई थी। आग लगने से फैक्ट्री की इमारत भी क्षतिग्रस्त हो गई है। 
बाईट रविन्द्र फायद अधिकारी।
प्रदीप धनखड़
बहादुरगढ़।

Download link 
https://we.tl/t-4Y1ckv1HSu
4 files 
factory fire bahadurgarh byte Ravindar Kumar Fireman.mp4 
factory fire bahadurgarh (2).mp4 
factory fire bahadurgarh (1).mp4 
factory fire bahadurgarh (3).mp4



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.