झज्जर: बहादुरगढ़ के सेक्टर 17 की एक फुटवियर फैक्ट्री में भीषण आग लगी है. दो मंजिला फैक्ट्री की ऊपरी मंजिल से आग शुरू हुई. आग ने धीरे धीरे पूरी फैक्ट्री को चपेट में ले लिया है. फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं. वहीं सोनीपत और रोहतक से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया है.
फायर अधिकारी सीवी कौशिक ने बताया कि आग लगने का कारण फिलहाल शार्ट सर्किट को माना जा रहा है, लेकिन असल कारण जांच के बाद ही सामने आ पाएगा.उन्होंने कहा कि फिलहाल आग बुझाने के लिए सोनीपत और रोहतक से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई हैं. आग की वजह से फैक्ट्री में रखा लाखों का कच्चा और तैयार माल भी जलकर राख हो गया है.
ये भी पढ़िए: सोनीपत शराब घोटाले की जांच के लिए SIT गठित, अशोक खेमका कर सकते हैं जांच
बता दें कि जिस फैक्ट्री में आग लगी है उसका नाम एमडीएम फुटवियर है, जो बहादुरगढ़ के सेक्टर 17 इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित है. फैक्ट्री में जूते और चप्पल बनाने का काम होता है, लेकिन हादसे के वक्त फैक्ट्री बंद थी. जिसे जानी नुकसान होने से बच गया.