बहादुरगढ़: तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान टिकरी बॉर्डर पर एकजुट हुए हैं. यहीं पर किसान आगे की रणनीति बना रहे हैं. किसान 11 मेंबरी कमेटी बनाकर आगे की रणनीति तैयार कर रह हैं.
टिकरी बॉर्डर पर हजारों की संख्या में किसान ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर पहुंचे हुए हैं. अब 11 मेंबर कमेटी ही आगामी आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगी.
किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. चाहे उन्हें अपनी मांग मंगवाने के लिए 6 महीने लग जाए. वो मांग नहीं माने जाने तक सड़कों पर ही डटे रहेंगे.
किसान तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने या फिर लिखित में एमएसपी के आश्वासन की मांग कर रहे हैं. इसी मांग को लेकर किसानों ने दिल्ली कूच का फैसला किया.