झज्जर: जिले में एक व्यक्ति की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. मामला बेरी सब-डिवीजन के गांव दूबलधन का है, जहां एक किसान की गोली मारकर हत्या की गई है. घटना को अंजाम देने के बाद कार सवार बदमाश वहां से फरार हो गए. वारदात में तीन युवकों का हाथ बताया जा रहा है.
बता दें कि गांव के दो गुटों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. इसी झगड़े में किसान बीच-बचाव कर रहा था. उसी दौरान वो हमलावरों की गोली का निशाना बन गया और बदमाशों ने एक गोली उसकी छाती को पर मार दी, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक किसान की पहचान हो चुकी है. वो उसी गांव का रहने वाला है. उसना नाम रमेश है, जिसकी उम्र 51 साल है.
पुलिस के अनुसार दूबलधन गांव में एक दुकान पर तीन युवक कार में सवार होकर आए थे. जब दुकान पर बैठे लोगों और कार सवार युवकों में कहासुनी हो रही थी. उसी दौरान ही किसान रमेश कुछ सामान लेने वहां पहुंचा. जब दो गुटों में झगड़ा बड़ा तभी किसान रमेश बीच-बचाव करने का प्रयास करने लगा.
उसी दौरान जब कार सवार बदमाश दूसरे गुट को लोगों को निशाना बनाने के लिए बंदूक लेने के लिए कार तरफ गया. तो कार सवार युवकों में से एक ने रिवाल्वर निकाल लिया और गोली चला दी. जिसका निशाना किसान रमेश बन गया. छाती में लगी गोली से किसान रमेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें- 2 दिन की बारिश में बदहाल हुआ फरीदाबाद, सड़कें बनी तालाब, नेशनल हाइवे जाम
इसी दौरान मौके का फायदा उठाते हुए हमलावर भी वहां से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना करने के बाद मृतक किसान रमेश के शव का पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवाया.
इस मामले में पुलिस ने मृतक किसान के भतीजे संजय की शिकायत पर हमलावरों के खिलाफ भादस की विभिन्न धाराओं के तहत गांव के ही दो युवकों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए है.