झज्जर: हरियाणा सरकार की ओर से 'मेरा परिवार, समृद्ध परिवार' योजना के तरह परिवार पहचान पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया. ये कार्यक्रम पूरे प्रदेश में आयोजित किया गया. कार्यक्रम मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. झज्जर में आयोजित कार्यक्रम को सांसद डॉक्टर अरविंद शर्मा ने संबोधित किया.
कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर अरविंद शर्मा ने लोगों को परिवार पहचान पत्र वितरित किए. साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा परिवार, समृद्ध परिवार के तहत परिवार पहचान पत्र आमजन के सुख का आधार बनेंगे. उन्होंने कि इस पहचान पत्र के जरिए लोगों को तीन महीनें सरकार की योजनाओं का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.
परिवार पहचान पत्र वितरित करते हुए सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार की योजनाओं को लागू करने में झज्जर प्रशासन अहम योगदान दे रहा है. प्रशासनिक आंकडों के अनुसार झज्जर जिले में एक लाख 95 हजार लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र माना गया है और उनमें से अब तक एक लाख 70 हजार लोगों का डाटा इकट्ठा कर उनके इस योजना के लाभ के लिए परिवार पहचान पत्र बनाए गए हैं.
ये भी पढे़ं:-UPSC टॉपर प्रदीप सिंह को मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी बधाई
बैठक में सांसद ने कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे सरकार की जनकल्याणरी नीतियों का प्रचार प्रसार करने में अपनी भागीदारी निभाएं. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत की वजह से भाजपा बड़े संगठन के रूप में उभरकर सामने आया है. पार्टी के हर कार्यकर्ता को पूरा सम्मान दिया जा रहा है.