ETV Bharat / state

झज्जर जीते बिना प्रदेश में राज करना मुश्किल: दुष्यंत चौटाला - झज्जर

सांसद दुष्यंत चौटाला ने गांव अकेहड़ी मदनपुर में आयोजित जनसभा में भाजपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

दुष्यंत चौटाला,सांसद
author img

By

Published : Mar 15, 2019, 11:50 PM IST

झज्जर: सांसद दुष्यंत चौटाला ने गांव अकेहड़ी मदनपुर में आयोजित जनसभा में भाजपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि झज्जर जिले के कार्यकर्ताओं को लोकसभा में बाकी बचे 57 दिनों में 570 दिनों जितनी मेहनत करनी पड़ेगी और ऐसा हुआ तो हम दीपेंद्र हुड्‌डा को आसानी से हरा देंगे.

dushyant chautala
दुष्यंत चौटाला,सांसद

दुष्यंत ने कहा कि इस इलाके में परचम लहराए बिना प्रदेश में राज बनना मुश्किल है. सांसद ने कहा कि जेजेपी कार्यकर्ता कांग्रेस और भाजपा के लोगों को भी साथ लाने का प्रयास करें, चुनाव तक अगर आप 30 बार इन लोगों को मनाने चले गए तो वे जेजेपी के पक्ष में मतदान करेंगे और जेजेपी लोकसभा की दसों सीट जीतकर हरियाणा में अपनी सरकार बनाने का काम करेगी. बस इसके लिए जेजेपी के सिपाहियों को कमर कसने की जरूरत है. एक बूथ पर दस यूथ की रणनीति अपनानी होगी.

क्या मोदी बम गिराकर आए हैं-दुष्यंत

सांसद ने कहा कि पुलवामा का बदला लेने के लिए हमारी वायुसेना ने अपनी जान की बाजी लगाई, मगर भाजपा वाले हर-हर मोदी और बम-बम मोदी इस प्रकार कहते हैं जैसे मोदी पाकिस्तान में बम गिराकर आए हों. उन्होंने कहा की 53 जवान शहीद होने के बाद भी देश के पीएम गौरव यात्रा निकालते हैं. सांसद ने कहा की जनता को भाजपा से पूछना चाहिए की अच्छे दिन कब आएंगे.

28 साल के युवा ने महारथियों को चटा दी धूल-दुष्यंत
भाजपा के बाद सांसद दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस की भी जमकर खिचाई की. उन्होंने का कि जींद उपचुनाव में रणदीप सुरजेवाला कहते थे कि उनके सामने बच्चा खड़ा है, मगर 28 साल के युवा ने कांग्रेस के सात महारथियों को धूल चटा दी. सांसद ने कहा कि कांग्रेस के सात दिग्गज राहुल गांधी के टीम के कप्तान रणदीप का परचा भरवाने एक गाड़ी में गए थे, मगर रणदीप अपनी जमानत से केवल 800 वोट ज्यादा ले पाए.सांसद ने कहा कि अब जेजेपी के साथ देवीलाल के समय के लोग वापस जुड़ चुके हैं.

जेजेपी जीतेगी दसों सीटें-सांसद

सांसद दुष्यंत ने कहा कि नवीन जयहिंद का बयान की गठबंधन के बिना भाजपा को नहीं हराया जा सकता, उनका अपने संगठन का बयान हो सकता है. जबकि जेजेपी सभी सीटें अपने दम पर जीतने का मादा रखती है.

झज्जर: सांसद दुष्यंत चौटाला ने गांव अकेहड़ी मदनपुर में आयोजित जनसभा में भाजपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि झज्जर जिले के कार्यकर्ताओं को लोकसभा में बाकी बचे 57 दिनों में 570 दिनों जितनी मेहनत करनी पड़ेगी और ऐसा हुआ तो हम दीपेंद्र हुड्‌डा को आसानी से हरा देंगे.

dushyant chautala
दुष्यंत चौटाला,सांसद

दुष्यंत ने कहा कि इस इलाके में परचम लहराए बिना प्रदेश में राज बनना मुश्किल है. सांसद ने कहा कि जेजेपी कार्यकर्ता कांग्रेस और भाजपा के लोगों को भी साथ लाने का प्रयास करें, चुनाव तक अगर आप 30 बार इन लोगों को मनाने चले गए तो वे जेजेपी के पक्ष में मतदान करेंगे और जेजेपी लोकसभा की दसों सीट जीतकर हरियाणा में अपनी सरकार बनाने का काम करेगी. बस इसके लिए जेजेपी के सिपाहियों को कमर कसने की जरूरत है. एक बूथ पर दस यूथ की रणनीति अपनानी होगी.

क्या मोदी बम गिराकर आए हैं-दुष्यंत

सांसद ने कहा कि पुलवामा का बदला लेने के लिए हमारी वायुसेना ने अपनी जान की बाजी लगाई, मगर भाजपा वाले हर-हर मोदी और बम-बम मोदी इस प्रकार कहते हैं जैसे मोदी पाकिस्तान में बम गिराकर आए हों. उन्होंने कहा की 53 जवान शहीद होने के बाद भी देश के पीएम गौरव यात्रा निकालते हैं. सांसद ने कहा की जनता को भाजपा से पूछना चाहिए की अच्छे दिन कब आएंगे.

28 साल के युवा ने महारथियों को चटा दी धूल-दुष्यंत
भाजपा के बाद सांसद दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस की भी जमकर खिचाई की. उन्होंने का कि जींद उपचुनाव में रणदीप सुरजेवाला कहते थे कि उनके सामने बच्चा खड़ा है, मगर 28 साल के युवा ने कांग्रेस के सात महारथियों को धूल चटा दी. सांसद ने कहा कि कांग्रेस के सात दिग्गज राहुल गांधी के टीम के कप्तान रणदीप का परचा भरवाने एक गाड़ी में गए थे, मगर रणदीप अपनी जमानत से केवल 800 वोट ज्यादा ले पाए.सांसद ने कहा कि अब जेजेपी के साथ देवीलाल के समय के लोग वापस जुड़ चुके हैं.

जेजेपी जीतेगी दसों सीटें-सांसद

सांसद दुष्यंत ने कहा कि नवीन जयहिंद का बयान की गठबंधन के बिना भाजपा को नहीं हराया जा सकता, उनका अपने संगठन का बयान हो सकता है. जबकि जेजेपी सभी सीटें अपने दम पर जीतने का मादा रखती है.

57 दिनों में 570 दिन जितनी मेहनत करनी होगी-दुष्यंत
अकेहड़ी मदनपुर में कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
कहा की, झज्जर जीते बिना नहीं बनेगी बात
भाजपा व कांग्रेस के लोगों को भी अपने साथ लाना होगा
झज्जर
एंकर
सांसद दुष्यंत चौटाला ने गांव अकेहड़ी मदनपुर में आयोजित जनसभा में भाजपा व कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा की झज्जर जिले के कार्यकर्ता को लोस में बाकी बचे 57 दिनों में 570 दिनों जितनी मेहनत करनी पड़ेगी और ऐसा हुआ तो हम दीपेंद्र हुड्‌डा को आसानी से हरा देंगे। दुष्यंत ने कहा की इस इलाके में परचम लहराए बिना प्रदेश में राज बनना मुश्किल है। सांसद ने कहा की जेजेपी कार्यकर्ता कांग्रेस व भाजपा के लोगों को भी साथ लाने का प्रयास करें, चुनाव तक अगर आप 30 बार इन लोगों काे मनाने चले गए तो वे जेजेपी के पक्ष में मतदान करेंगे और जेजेपी लोस की दसों सीट जीतकर हरियाणा में अपनी सरकार बनाने का काम करेगी। बस इसके लिए जेजेपी के सिपाहियों को कमर कसने की जरूरत है। एक बूथ पर दस यूथ की रणनीति अपनानी होगी। 
क्या मोदी बम गिराकर आए हैं-दुष्यंत
सांसद ने कहा की पुलवामा का बदला लेने के लिए हमारी वायुसेना ने अपनी जान की बाजी लगाई मगर भाजपा वाले हर हर मोदी व बम बम मोदी इस प्रकार कहते हैं जैसे मोदी पाकिस्तान में बम गिराकर आए हों। उन्होंने कहा की देश का हर दसवां सैनिक प्रदेश देने का काम करता है। ऐसे में हमें उन मााताओं पर गर्व करना चाहिए जो अपने लाल देश की हिफाजत के लिए देती हैं। उन्होंंने कहा की 53 जवान शहीद होने के बाद भी देश के पीएम गौरव यात्रा निकालते हैं। सांसद ने कहा की जनता को भाजपा से पूछना चाहिए की अच्छे दिन कब आएंगे।
28 साल के युवा ने महारथियों को चटा दी धूल-दुष्यंत
भाजपा के बाद सांसद दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस की भी जमकर खिचाई की। उन्होंने का की जींद उपचुनाव में रणदीप सुरजेवाला कहते थे की उनके सामने बच्चा खड़ा है मगर 28 साल के युवा ने कांग्रेस के सात महारथियों को धूल चटा दी। सांसद ने कहा की कांग्रेस के सात दिग्गज राहुल गांधी के टीम के कप्तान रणदीप का परचा भरवाने एक गाड़ी में गए थे मगर रणदीप अपनी जमानत से केवल 800 वोट ज्यादा ले पाए।  सांसद ने कहा की अब जेजेपी के साथ देवीलाल के समय के लोग वापिस जुड़ चुके हैं।
जेजेपी जीतेगी दसों सीटें-सांसद
सांसद दुष्यंत ने कहा की नवीन जयहिंद का बयान की गठबंधन के बिना भाजपा को नहीं हराया जा सकता, उनका अपने संगठन का बयान हो सकता है। जबकि जेजेपी सभी सीटें अपने दम पर जीतने का मादा रखती है। 
स्पीच व बाइट-दुष्यंत चौटाला
प्रदीप धनखड़ 
झज्जर

Link-----------------------

Download link 
https://wetransfer.com/downloads/fbdbb962cc89080232b9e96fee3bf7a720190315094001/7c8d3e726a5d6def10e2e113b1e1739220190315094001/ea43a1
16 files 
15 MARCH JHAJJAR NEWS dushyant chautala PROGARME SHOT-2.mp4 
15 MARCH JHAJJAR NEWS dushyant chautala PROGARME BYTE- DUSHYANT -2.mp4 
15 MARCH JHAJJAR NEWS dushyant chautala PROGARME SAPEECH- DUSHYANT-6.mp4 
15 MARCH JHAJJAR NEWS dushyant chautala PROGARME SAPEECH- DUSHYANT-5.mp4 
15 MARCH JHAJJAR NEWS dushyant chautala PROGARME SAPEECH- DUSHYANT-9.mp4 
+ 11 more



-- 
Pradeep Dhankhar
Journalist
Bahadurgarh
M-09541247005
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.