ETV Bharat / state

देश और कश्मीर दोनों के हित में धारा 370 पर पुनर्विचार किया जाए: दीपेंद्र हुड्‌डा

रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा ने फिर दोहराया कि कश्मीर में धारा 370 पर पुर्नविचार होना चाहिए. यही देश और कश्मीर के हित में सही रहेगा. उन्होंने कहा कि बेशक ये उनके अपने निजी विचार हैं लेकिन वे अपनी पार्टी में कई बार इस मुद्दे पर अपनी यह राय दे चुके हैं.

सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा
author img

By

Published : Apr 9, 2019, 7:35 PM IST

झज्जर: दीपेंद्र बेरी हलके के गांव छौछी में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश व केंद्र सरकार पर हमले करते हुए कांग्रेस सरकार के दौरान किए गए विकास कार्यों को गिनवाया. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा अपने शासनकाल में हुआ एक भी काम आकर लोगों को बता दें. उन्होंने कहा कि सुबह नहा-धोकर सीएम खट्टर व उनके मंत्रियों का एक ही काम है कि दीपेंद्र के बारे में आज क्या कहा जाए.

रोहतक से अभी तक प्रत्याशी घोषित न किए जाने पर भाजपा पर सवाल खड़े करते हुए सांसद ने कहा कि अगर पांच साल तक यहां काम किए होते तो आज भाजपा को प्रत्याशी तलाश करने में इतनी दिक्कत नहीं आती. यहां से उन्हें प्रत्याशी नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि वे अपने विकास के मुद्दे को लेकर चुनावी समर में उतर रहे हैं. जबकि भाजपा जात-पात से हटकर बात ही नहीं करती. उन्होंने समाज को बांटने का काम किया है.

सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा

भाजपा के घोषणा पत्र पर चुटकी लेकर दीपेंद्र ने कहा कि 2014 का घोषणा पत्र लाएं और जनता को उसमें से किया हुआ एक काम ही बता दें. उनका घोषणा पत्र केवल और केवल झूठ का पुलिंदा है. भाजपा का काम है कि राम मंदिर बनाएंगे पर तारीख नहीं बताएंगे. उन्होंने भाजपा के 2047 तक के विजन पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि जब घोषणा पत्र के काम 2047 तक पूरे होंगे तो भाजपा को वोट भी 2047 में ही मांगने चाहिए. दीपेंद्र ने बेरी हलके के आधा दर्जन से अधिक गांवों में जनसभाओं को संबोधित किया.

झज्जर: दीपेंद्र बेरी हलके के गांव छौछी में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश व केंद्र सरकार पर हमले करते हुए कांग्रेस सरकार के दौरान किए गए विकास कार्यों को गिनवाया. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा अपने शासनकाल में हुआ एक भी काम आकर लोगों को बता दें. उन्होंने कहा कि सुबह नहा-धोकर सीएम खट्टर व उनके मंत्रियों का एक ही काम है कि दीपेंद्र के बारे में आज क्या कहा जाए.

रोहतक से अभी तक प्रत्याशी घोषित न किए जाने पर भाजपा पर सवाल खड़े करते हुए सांसद ने कहा कि अगर पांच साल तक यहां काम किए होते तो आज भाजपा को प्रत्याशी तलाश करने में इतनी दिक्कत नहीं आती. यहां से उन्हें प्रत्याशी नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि वे अपने विकास के मुद्दे को लेकर चुनावी समर में उतर रहे हैं. जबकि भाजपा जात-पात से हटकर बात ही नहीं करती. उन्होंने समाज को बांटने का काम किया है.

सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा

भाजपा के घोषणा पत्र पर चुटकी लेकर दीपेंद्र ने कहा कि 2014 का घोषणा पत्र लाएं और जनता को उसमें से किया हुआ एक काम ही बता दें. उनका घोषणा पत्र केवल और केवल झूठ का पुलिंदा है. भाजपा का काम है कि राम मंदिर बनाएंगे पर तारीख नहीं बताएंगे. उन्होंने भाजपा के 2047 तक के विजन पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि जब घोषणा पत्र के काम 2047 तक पूरे होंगे तो भाजपा को वोट भी 2047 में ही मांगने चाहिए. दीपेंद्र ने बेरी हलके के आधा दर्जन से अधिक गांवों में जनसभाओं को संबोधित किया.

धारा 370 को अब हटाने का समय-दीपेंद्र
कहा, की विचार निजी पर कांग्रेस को करा रखा है अवगत
छौछी गांव में  चुनावी जनसभा को संबाेधित किया।
कहा, भाजपा के सीएम और मंत्री नहा-धोकर मुझे ही टारगेट करते हैं
झज्जर
एंकर
रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा ने आज फिर दोहराया की कश्मीर में धारा 370 पर पुर्नविचार होना चाहिए और यही देश और कश्मीर के हित में रहेगा। उन्होंने कहा की बेशक ये उनके अपने निजि विचार हैं पर वे अपनी पार्टी में कई बार इस मुद्दे पर अपनी यह राय दे चुके हैं। दीपेंद्र आज बेरी हलके के गांव छौछी में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश व केंद्र सरकार पर हमले करते हुए कांग्रेस सरकार के दौरान किए गए विकास कार्यों को गिनवायाा और पूछा की भाजपा अपने शासनकाल में हुआ एक भी काम आकर लोगों को बता दे। उन्होंने कहा की सुबह नहा-धोकर सीएम खट्‌टर व उनके मंत्रियों का एक ही काम है की दीपेंद्र के बारे में आज क्या कहा जाए। 
रोहतक से अभी तक प्रत्याशी घोषित न किए जाने पर भाजपा पर सवाल खड़े करते हुए सांसद ने कहा की अगर पांच साल तक यहां काम किए होते तो आज भाजपा को प्रत्याशी तलाश करने में इतनी दिक्कत नहीं आती। आज यहां से उन्हें प्रत्याशी नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा की वे अपने विकास के मुद्दे को लेकर चुनावी समर में उतरे हैं। जबकि भाजपा जात-पात से हटकर बात ही नहीं करती। उन्होंने समाज को बांटने का काम किया है। भाई को भाई से लड़वाने का काम किया है। भाजपा के घोषणापत्र पर चुटकी लेकर दीपेंद्र ने कहा की 2014 का घोषणा पत्र लाएं और जनता को उसमें से किया हुआ एक काम ही बता दें। उनका घोषणा पत्र केवल और केवल झूठ का पुलिंदा है। भाजपा का काम है की राम मंदिर बनाएंगे पर तारीख नहीं बताएंगे। उन्होंंने भाजपा के 2047 तक के विजन पर भी कटाक्ष करते हुए कहा की जब घोषणा पत्र के काम 2047 तक पूरे होंगे तो भाजपा को वोट भी 2047 में ही मांगने चाहिए। इस अवसर पर बेरी के विधायक रघुबीर सिंह कादियान ने भी लोगों को संबोधित किया। दीपेंद्र ने आज बेरी हलके के आधा दर्जन से अधिक गांवों में जनसभाओं को संबोधित किया।
बाइट-दीपेंद्र हुड्‌डा
प्रदीप धनखड़
झज्जर।

Link--------------------------------------

Download link 
https://wetransfer.com/downloads/e326b3a4c61b2e50adeaeae86a86959120190409112314/c8308b26ffdc7c82bc147c91f94397dd20190409112314/41fe1d
12 files 
9 april jhajjar news dipendr hood programe byte-2.mp4 
9 april jhajjar news dipendr hood programe shot-3.mp4 
9 april jhajjar news dipendr hood programe byte-3.mp4 
9 april jhajjar news dipendr hood programe byte-4.mp4 
9 april jhajjar news dipendr hood programe byte-7.mp4 
+ 7 more
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.