ETV Bharat / state

बहादुरगढ़ का डिजिटल मानचित्र बनेगा, शहर की हर छोटी-बड़ी जगह होगी शामिल

बहादुरगढ़ नगर परिषद के पास शहर का कोई उचित मानचित्र नहीं है, जो ठीक से शहर की गलियां, सड़क, कॉलोनियां व वार्ड को दर्शाता हो. इसलिए अब शहर का डिजिटल मानचित्र बनाया जाएगा.

digital mp of bahadurgarh city will be made
digital mp of bahadurgarh city will be made
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 7:38 AM IST

झज्जर: बहादुरों के शहर बहादुरगढ़ का पहली बार ड्रोन की मदद से डिजिटल मानचित्र बनाया जाएगा. इस मानचित्र में शहर की हर छोटी-बड़ी चीज को शामिल किया जाएगा. जीपीएस व स्केल बेस्ड बनने वाले इस मानचित्र में जनसंख्या का भी अलग-अलग ब्लॉक के अनुसार पूरा विवरण होगा. जो आने वाले चुनाव के लिए तैयार की जाने वाली नई वार्डबंदी में काफी मददगार साबित होगा.

बहादुरगढ़ शहर के सभी लैंडमार्क, गलियां, सड़क, सरकारी व निजी भवन, सार्वजनिक स्थान से लेकर स्ट्रीट लाइट जैसी हर चीज इसमें दर्शाई जाएगी. डिजिटल मानचित्र अमृत योजना के तहत पेयजल व सीवर लाइन दबाने में भी काफी सहायक होगा. मानचित्र में भूमि विवरण, सामाजिक-आर्थिक डाटा, सड़क नेटवर्क आदि सहित सभी प्रकार के रिकॉर्ड होंगे. यह डिजिटल मानचित्र शहर के सभी एरिया की सटीक पहचान प्रदान करेगा.

digital mp of bahadurgarh city will be made
बहादुरगढ़ का डिजिटल मानचित्र बनेगा, शहर की हर छोटी-बड़ी जगह होगी शामिल

सेटेलाइट से नियंत्रित होने वाले जीपीएस सिस्टम व गूगल मैप्स के मुकाबले यह डिजिटल नक्शा ज्यादा सटीक और स्पष्ट होगा. मानचित्र बनाने के लिए कंसलटेंसी एजेंसी की मदद ली जाएगी. जिसके लिए नगर परिषद की ओर से बहुत जल्द ही टेंडर लगाया जाएगा. गौरतलब है कि नगर परिषद के पास शहर का कोई उचित मानचित्र नहीं है, जो ठीक से शहर की गलियां, सड़क, कॉलोनियां व वार्ड को दर्शाता हो.

मानचित्र में होंगी ये खासियत-

  • शहर के मुख्य लैंडमार्क दर्शाने होंगे
  • सभी पार्क एरिया सहित दर्शाने होंगे
  • जीपीएस व स्केल बेस्ड मानचित्र बनेगा
  • ड्रोन से ली जाएगी मानचित्र बनाते समय मदद
  • शहर के मुख्य अस्पताल, सिनेमाघर, धर्मशाला, स्कूल, बैंक, बैक्वंट हॉल, होटल अलग-अलग दर्शाने होंगे
  • शहर के छोटे-बड़े मंदिर दर्शाने होंगे
  • सभी कॉलोनी व वार्ड अलग-अलग दिखाने होंगे
  • शहर के सभी मेन रोड व गलियां उनकी लंबाई-चौड़ाई समेत दर्शन होंगे और उनके नंबर देने होंगे
  • वार्ड वाइज गलियों के नंबर दर्शाने होंगे
  • शहर की सभी गलियां किस मैटीरियल से बनी हैं, यह भी दर्शाना होगा
  • शहर की सभी स्ट्रीट लाइट का पोल व कंपनी समेत विवरण देना होगा
  • सरकारी बिल्डिंग, कम्यूनिटी सेंटर, सरकारी कार्यालय अलग-अलग दर्शन होंगे
  • सरकारी भूमि का इंद्राज भी करना होगा
  • स्वीकृत व अस्वीकृत कॉलोनी भी मानचित्र में दर्शानी होंगी
  • जोहड़, तालाब, कैनाल, नहर अलग-अलग दिखाने होंगे
  • मानचित्र में मोबाइल टावर भी दिखाने होंगे
  • शहर की जनसंख्या की गणना कर अलग-अलग ब्लॉक में होगा मानचित्र

एक नजर में बहादुरगढ़ शहर-

  • शहर में 31 वार्ड
  • 115 वैध-अवैध कॉलोनियां
  • करीब 30 वर्ग किलोमीटर एरिया में बसा है शहर
  • शहर में 66693 प्रॉपर्टी इकाई
  • वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार शहर की जनसंख्या 170767
  • पुरुष 91271
  • महिला 79046
  • साक्षर 85.26 फीसदी
  • पुरुष 90.92 फीसदी
  • महिला 78.76 फीसदी

ये भी पढ़ें- अनलॉक हरियाणा: मैक्सी कैब और ऑटो रिक्शा चलाने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी

झज्जर: बहादुरों के शहर बहादुरगढ़ का पहली बार ड्रोन की मदद से डिजिटल मानचित्र बनाया जाएगा. इस मानचित्र में शहर की हर छोटी-बड़ी चीज को शामिल किया जाएगा. जीपीएस व स्केल बेस्ड बनने वाले इस मानचित्र में जनसंख्या का भी अलग-अलग ब्लॉक के अनुसार पूरा विवरण होगा. जो आने वाले चुनाव के लिए तैयार की जाने वाली नई वार्डबंदी में काफी मददगार साबित होगा.

बहादुरगढ़ शहर के सभी लैंडमार्क, गलियां, सड़क, सरकारी व निजी भवन, सार्वजनिक स्थान से लेकर स्ट्रीट लाइट जैसी हर चीज इसमें दर्शाई जाएगी. डिजिटल मानचित्र अमृत योजना के तहत पेयजल व सीवर लाइन दबाने में भी काफी सहायक होगा. मानचित्र में भूमि विवरण, सामाजिक-आर्थिक डाटा, सड़क नेटवर्क आदि सहित सभी प्रकार के रिकॉर्ड होंगे. यह डिजिटल मानचित्र शहर के सभी एरिया की सटीक पहचान प्रदान करेगा.

digital mp of bahadurgarh city will be made
बहादुरगढ़ का डिजिटल मानचित्र बनेगा, शहर की हर छोटी-बड़ी जगह होगी शामिल

सेटेलाइट से नियंत्रित होने वाले जीपीएस सिस्टम व गूगल मैप्स के मुकाबले यह डिजिटल नक्शा ज्यादा सटीक और स्पष्ट होगा. मानचित्र बनाने के लिए कंसलटेंसी एजेंसी की मदद ली जाएगी. जिसके लिए नगर परिषद की ओर से बहुत जल्द ही टेंडर लगाया जाएगा. गौरतलब है कि नगर परिषद के पास शहर का कोई उचित मानचित्र नहीं है, जो ठीक से शहर की गलियां, सड़क, कॉलोनियां व वार्ड को दर्शाता हो.

मानचित्र में होंगी ये खासियत-

  • शहर के मुख्य लैंडमार्क दर्शाने होंगे
  • सभी पार्क एरिया सहित दर्शाने होंगे
  • जीपीएस व स्केल बेस्ड मानचित्र बनेगा
  • ड्रोन से ली जाएगी मानचित्र बनाते समय मदद
  • शहर के मुख्य अस्पताल, सिनेमाघर, धर्मशाला, स्कूल, बैंक, बैक्वंट हॉल, होटल अलग-अलग दर्शाने होंगे
  • शहर के छोटे-बड़े मंदिर दर्शाने होंगे
  • सभी कॉलोनी व वार्ड अलग-अलग दिखाने होंगे
  • शहर के सभी मेन रोड व गलियां उनकी लंबाई-चौड़ाई समेत दर्शन होंगे और उनके नंबर देने होंगे
  • वार्ड वाइज गलियों के नंबर दर्शाने होंगे
  • शहर की सभी गलियां किस मैटीरियल से बनी हैं, यह भी दर्शाना होगा
  • शहर की सभी स्ट्रीट लाइट का पोल व कंपनी समेत विवरण देना होगा
  • सरकारी बिल्डिंग, कम्यूनिटी सेंटर, सरकारी कार्यालय अलग-अलग दर्शन होंगे
  • सरकारी भूमि का इंद्राज भी करना होगा
  • स्वीकृत व अस्वीकृत कॉलोनी भी मानचित्र में दर्शानी होंगी
  • जोहड़, तालाब, कैनाल, नहर अलग-अलग दिखाने होंगे
  • मानचित्र में मोबाइल टावर भी दिखाने होंगे
  • शहर की जनसंख्या की गणना कर अलग-अलग ब्लॉक में होगा मानचित्र

एक नजर में बहादुरगढ़ शहर-

  • शहर में 31 वार्ड
  • 115 वैध-अवैध कॉलोनियां
  • करीब 30 वर्ग किलोमीटर एरिया में बसा है शहर
  • शहर में 66693 प्रॉपर्टी इकाई
  • वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार शहर की जनसंख्या 170767
  • पुरुष 91271
  • महिला 79046
  • साक्षर 85.26 फीसदी
  • पुरुष 90.92 फीसदी
  • महिला 78.76 फीसदी

ये भी पढ़ें- अनलॉक हरियाणा: मैक्सी कैब और ऑटो रिक्शा चलाने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.