झज्जर: राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार के खिलाफ एक बार फिर से बड़ा बयान दिया है. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हम हरियाणा सरकार को तोड़ने में लगे हुए हैं. आगामी 10 मार्च को विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव भी लेकर आ रहे हैं, जिसमें ये पता चल जाएगा कि कौन किसान के साथ है कौन नहीं.
बता दें, दीपेंद्र हुड्डा शनिवार को झज्जर के भदानी गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने किसानों को लेकर सरकार पर निशाना साधा. हुड्डा ने कहा कि सरकार किसानों के साथ बेहद गलत रवैया अपनाए हुए है. भगवान सरकार को सद्बुद्धि दे और सरकार जल्द ही किसानों से वार्तालाप करे और इस गतिरोध को समाप्त करे.
ये भी पढे़ं- निक्षी क्षेत्र में हरियाणा के युवाओं को आरक्षण देना ऐतिहासिक फैसला: दिग्विजय चौटाला
दीपेंद्र ने कहा कि 70 साल के इतिहास में ऐसा आंदोलन कभी नहीं हुआ. ये पहला आंदोलन है जो इतने लंबे समय तक चला है और जिसमें 250 से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी है. दीपेंद्र ने कहा कि हरियाणा सरकार को तोड़ने में हम लोग लगे हुए हैं और अविश्वास प्रस्ताव में ये पता चल जाएगा कि किसान के नाम पर राजनीति करने वाले कौन लोग हैं. किसके लिए किसानों की जान की क्या कीमत है ये भी पता चल जाएगा.
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आंदोलन के 100 दिन पूरे हो गए हैं और आज भी वो किसानों के बीच रहे. इन 100 दिनों में उन्होंने अपना अधिकांश समय किसानों के बीच बिताया. हुड्डा ने कहा कि पिछले 100 दिनों से किसान कठिन संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार अपने राजहठ पर अड़ी हुई है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में कुशल युवाओं की कमी से प्राइवेट नौकरियों में 75% आरक्षण देना सरकार के लिए चुनौती