बहादुरगढ़: नगर परिषद के वाइस चेयरमैन विनोद जांगड़ा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. लोकसभा चुनाव में रोहतक लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा की हार की जिम्मेदारी लेते हुए विनोद जांगड़ा ने यह कदम उठाया है. विनोद जांगड़ा बहादुरगढ़ नगर परिषद के वार्ड-20 से पार्षद हैं. विनोद जांगड़ा ने उपायुक्त को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.
जांगड़ा पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा की लोकसभा चुनाव में हार से बेहद परेशान हैं. उनका कहना है कि उन्होंने इलेक्शन में सांसद दीपेंद्र हुड्डा की बजाय खुद का इलेक्शन मानकर लोगों से वोट की अपील की थी. लेकिन लोगों ने उनका साथ नहीं दिया इसलिए उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला लिया.
विनोद जांगड़ा ने बीजेपी सरकार पर लोगों में जातिवाद का जहर भरकर राजनीति के तहत चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया है. जांगड़ा का कहना है कि सांसद रहते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने बहादुरगढ़ के साथ-साथ पूरे लोकसभा क्षेत्र में समान विकास कार्य कराए हैं.
ये भी पढ़ें:-करनाल जीतकर संजय भाटिया ने लिया सुषमा स्वराज का बदला, पढ़िए कैसे?
दरअसल रोहतक लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा को 7503 वोटों से हार का सामना करना पड़ा है. वहीं अकेले बहादुरगढ़ की बात की जाए तो बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा को करीब 5600 से वोटों से हार का सामना करना पड़ा.