झज्जर: सोमवार को रोहतक पीजीआई ले जाई जा रही कोरोना पॉजिटिव महिला की झज्जर के पास हालत बिगड़ गई. महिला को उसी समय झज्जर के नागरिक अस्पताल लाया गया. यहां पहुंचते ही महिला ने दम तोड़ दिया. महिला रेवाड़ी की रहने वाली थी.
दरअसल पिछले दिनों ही ये विवाहित महिला कोरोना से संक्रमित हुई थी. जब महिला की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो रेवाड़ी के चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया, लेकिन जब एंबुलेंस द्वारा उसे रोहतक पीजीआई ले जाया जा रहा था तो उसी दौरान झज्जर के गांव सिलाना के पास उसकी हालत बिगड़ गई. परिजन महिला को यहां नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उसने यहां आते ही दम तोड़ दिया.
पुलिस ने कोविड़-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए फिलहाल महिला के शव को शव गृह में रखवाया गया है, लेकिन चूंकि कोरोना गाइडलाइन के अनुसार कोरोना संक्रमित व्यक्ति का पोस्टमार्टम नहीं किया जा सकता. इसी के चलते महिला के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है. परिजन पुलिस से महिला के शव को ले जाने की मांग कर रहे थे जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को समझाया और कोविड-19 गाइडलाइन के बारे में बताया.
ये भी पढ़ें- रोहतक में को-वैक्सीन के प्रथम फेज के वैक्सीनेशन का काम खत्म
बता दें कि, झज्जर जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. रविवार को जिले में सात नए केस मिले हैं. जिले में कुल मरीजों की संख्या 989 पर पहुंच गई है. इनमें से 898 ठीक हो चुके हैं. फिलहाल जिले में 78 केस सक्रिय हैं जबकि 13 मरीजों की मौत हो चुकी है. झज्जर का रिकवरी रेट 90.8 फीसदी है. फिलहाल जिले में एक लाख पर 3400 से ज्यादा टेस्ट हो रहे हैं.