झज्जर: कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. झज्जर में तो कांग्रेस ने बिल्कुल अनोखे तरीके का प्रदर्शन किया. यहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भैंस के सामने बीन बजाकर अपना विरोध जताया. पूर्व शिक्षा मंत्री और विधायक गीता भुक्कल के नेतृत्व में ये प्रदर्शन किया गया.
धरना स्थल पर बकायदा भैंस को खड़ा कर उसके सामने बीन बजाई गई और कहा गया कि कृषि कानूनों को लेकर किसान, मजदूर, आढ़ती और आमजन के अलावा पूरा विपक्ष लंबे समय से अपना विरोध जता रहा है, लेकिन जिस तरह से सरकार ने कृषि अध्यादेशों को लोकसभा और राज्यसभा में पारित करवाया उससे साफ झलकता है कि विपक्ष की स्थिति ऐसी है जैसी भैंस के सामने बीन बजाना.
'बरोदा में हो रहा बीजेपी का विरोध'
इस दौरान पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल पूरी तरह से आक्रोशित नजर आईं. भुक्कल ने कहा कि सरकार का विरोध शुरू हो गया है और इसकी बानगी बरोदा में देखी जा रही है. बरोदा में सरकार के मंत्री प्रचार के लिए 500 सुरक्षाकर्मी साथ लेकर जाते हैं. उसके बावजूद भी उनका जमकर विरोध हो रहा है.
'काले कानून को हरियाणा में लागू नहीं होने देंगे'
उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ नारेबाजी के अलावा काले झंडे दिखाकर उन्हें बरोदा से बाहर निकाला जा रहा है. भुक्कल ने प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि मनोहर लाल प्रदेश के सबसे कमजोर मुख्यमंत्री हैं. भुक्कल ने दो टूक शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि इस काले कानून को किसी भी सूरत में हरियाणा में लागू नहीं होने दिया जाएगा.
'उत्तर प्रदेश में जंगलराज चल रहा है'
इस दौरान भुक्कल ने हाथरस कांड पर भी गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने कहा कि कितने दुर्भाग्य की बात है कि एक बेटी को मौत के बाद भी उनके माता-पिता को उसकी शक्ल देखना मुनासिब नहीं हुआ. अफसोस की बात है की ऐसा जंगलराज उत्तर प्रदेश में चल रहा है और जब विपक्ष के नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी परिवार से मिलने पहुंचते हैं तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की होती है. आने वाले समय में जनता इसका जवाब देगी.
ये भी पढ़ें- कृषि कानूनों के खिलाफ हरियाणा के अलग-अलग जिलों में कांग्रेस का प्रदर्शन