ETV Bharat / state

झज्जर में 8 डिग्री पहुंचा तापमान, धुंध ने रोकी वाहनों की रफ्तार

पूरे हरियाणा में धुंध की सफेद चादर छाई हुई है. इस कारण कंपकंपी के साथ वाहनों चालकों की भी परेशानियां बढ़ गई है. झज्जर में विजिबिलिटी काफी कम दर्ज की जा रही है. गेहूं, सरसों की फसलों के लिए ये धुंध वरदान तो सब्जियों के लिए काफी नुकसानदायक मानी जा रही है जिसका असर भी हरियाणा के कई जिलों में देखने को मिल रहा है. (Cold wave continues in Haryana )

Cold wave continues in Haryana
हरियाणा में सर्दी का सितम
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 3:45 PM IST

हरियाणा में सर्दी का सितम.

झज्जर: हरियाणा में कड़ाके की सर्दी की सितम जारी है. घनी धुंध ने वाहनों की रफ्तार को भी ब्रेक लगा दिया है. सर्दी से बचने के लिए लोग घरों में रहकर रजाई और कम्बल का सहारा लिए हुए हैं. काम के सिलसिले में बाहर आने वाले लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा लिए हुए हैं. लगातार धुंध बढ़ती जा रही है. हरियाणा की आम भाषा में हाड़ फोड़ ठंड भी कहा जा रहा है. (Visibility reduced in Jhajjar)

speed of vehicles stopped due to fog
कोहरे से थमी वाहनों की रफ्तार

हाड़ कपा देने वाली ठंड से जहां लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई है.ठंड से किसानों के चेहरों पर चमक लौट आई है. गेहूं की फसल के लिए जितनी ज्यादा ठंड पड़ेगी उतना फायदा ज्यादा होगा. कोहरा भी खूब पड़ रहा है. किसानों का कहना है कि ठंड काफी ज्यादा है. इसका गेहूं में फायदा हो रहा है. फुटाव अच्छा हो गया है. वहीं अगर ज्यादा धुंध यूंही गिरती रही तो सरसों की फसल को थोड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. (Cold wave continues in Haryana )

winter in jhajjar
झज्जर में सर्दी का सितम

ये भी पढ़ें: पानीपत में ठेकेदार की हत्या: परशुराम कॉलोनी में पड़ा मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

सर्दी का सितम इस कधर है कि पेड़ पौधों पर ओस की बूंद जम गई है. ओस की बूंदे बरसात की तरह से टपकने लगी है. फसल पर ओस की बूंदे बर्फ सी दिख रही है.कंपकंपाती सर्दी में सुबह सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है. झज्जर में सुबह 8 डिग्री सैल्सियम तापमान रिकॉर्ड किया गया. तीन किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से ठंडी हवांए चल रही है. वाहन चालक बेहद संभलकर वाहन चला रहे हैं और दूसरों से भी संभलकर धीरे धीरे वाहन चलाने की अपील भी कर रहे हैं. (Weather update haryana)

Farmers benefit from fog
कोहरे से किसानों को फायदा

ये भी पढ़ें: सब्जी की फसलों पर मौसम की मार, किसान परेशान, कैसे निकलेगी लागत

हरियाणा में सर्दी का सितम.

झज्जर: हरियाणा में कड़ाके की सर्दी की सितम जारी है. घनी धुंध ने वाहनों की रफ्तार को भी ब्रेक लगा दिया है. सर्दी से बचने के लिए लोग घरों में रहकर रजाई और कम्बल का सहारा लिए हुए हैं. काम के सिलसिले में बाहर आने वाले लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा लिए हुए हैं. लगातार धुंध बढ़ती जा रही है. हरियाणा की आम भाषा में हाड़ फोड़ ठंड भी कहा जा रहा है. (Visibility reduced in Jhajjar)

speed of vehicles stopped due to fog
कोहरे से थमी वाहनों की रफ्तार

हाड़ कपा देने वाली ठंड से जहां लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई है.ठंड से किसानों के चेहरों पर चमक लौट आई है. गेहूं की फसल के लिए जितनी ज्यादा ठंड पड़ेगी उतना फायदा ज्यादा होगा. कोहरा भी खूब पड़ रहा है. किसानों का कहना है कि ठंड काफी ज्यादा है. इसका गेहूं में फायदा हो रहा है. फुटाव अच्छा हो गया है. वहीं अगर ज्यादा धुंध यूंही गिरती रही तो सरसों की फसल को थोड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. (Cold wave continues in Haryana )

winter in jhajjar
झज्जर में सर्दी का सितम

ये भी पढ़ें: पानीपत में ठेकेदार की हत्या: परशुराम कॉलोनी में पड़ा मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

सर्दी का सितम इस कधर है कि पेड़ पौधों पर ओस की बूंद जम गई है. ओस की बूंदे बरसात की तरह से टपकने लगी है. फसल पर ओस की बूंदे बर्फ सी दिख रही है.कंपकंपाती सर्दी में सुबह सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है. झज्जर में सुबह 8 डिग्री सैल्सियम तापमान रिकॉर्ड किया गया. तीन किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से ठंडी हवांए चल रही है. वाहन चालक बेहद संभलकर वाहन चला रहे हैं और दूसरों से भी संभलकर धीरे धीरे वाहन चलाने की अपील भी कर रहे हैं. (Weather update haryana)

Farmers benefit from fog
कोहरे से किसानों को फायदा

ये भी पढ़ें: सब्जी की फसलों पर मौसम की मार, किसान परेशान, कैसे निकलेगी लागत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.