ETV Bharat / state

झज्जर: बीजेपी का कुनबा बढ़ने पर छलकी धनखड़ की खुशी, सुनाई रामायण की ये चौपाई - jhajjar news

ओपी धनखड़ ने कहा कि अच्छे लोग बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. निश्चित रूप से जब अच्छे लोग बीजेपी में शामिल होंगे तो कमल भी काफी अच्छी तादाद में खिलेंगे.

कृषि मंत्री ओपी धनखड़
author img

By

Published : Aug 24, 2019, 11:28 AM IST

झज्जर: लोकसभा चुनाव में 10 की 10 सीटें जीतने के बाद से ऐसा लग रहा है मानो बीजेपी में शामिल होने वालों की बाढ़ सी आ गई है. कृषि मंत्री ओपी धनखड़ भी अपने बादली हल्के में इन दिनों बीजेपी में आए दिन किसी ने किसी विपक्षी को पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं. इसी बात से कृषि मंत्री इतने खुश नजर आए कि उन्होंने मीडिया से बात करते हुए रामायण की चौपाई सुना दी.

बीजेपी का कुनबा बढ़ने पर छलकी धनखड़ की खुशी

ओपी धनखड़ ने सुनाई रामायण की चौपाई
ओपी धनखड़ ने कहा कि तुलसीकृत रामायण में स्पष्ट रूप से लिखा है कि ‘सिमट-सिमट जल बढ़ई जलावा, ज्यों सतगुण सज्जन तटि आवा’. जिसका मतलब ये है कि जब सज्जनता के साथ अच्छा काम किया जाता है तो अच्छे-अच्छे लोग उस व्यक्तित्व का साथ देते हैं. ऐसा ही इन दिनों भाजपा के साथ हो रहा है.

'जितना बढ़ेगा कुनबा, उतने ही खिलेंगे कमल'
ओपी धनखड़ ने कहा कि बीजेपी ने अपने 5 साल के शासनकाल में आमजन के हित में अच्छे काम किए हैं. इसी के चलते अच्छे लोग बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. निश्चित रूप से जब अच्छे लोग बीजेपी में शामिल होंगे तो कमल भी काफी अच्छी तादाद में खिलेंगे. बता दें कि कृषि मंत्री जिला मुख्यालय स्थित आयुर्वेदिक मेडिसिन असोसिएशन झज्जर की तरफ से आयोजित सम्मान समारोह में शामिल होने आए थे.

झज्जर: लोकसभा चुनाव में 10 की 10 सीटें जीतने के बाद से ऐसा लग रहा है मानो बीजेपी में शामिल होने वालों की बाढ़ सी आ गई है. कृषि मंत्री ओपी धनखड़ भी अपने बादली हल्के में इन दिनों बीजेपी में आए दिन किसी ने किसी विपक्षी को पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं. इसी बात से कृषि मंत्री इतने खुश नजर आए कि उन्होंने मीडिया से बात करते हुए रामायण की चौपाई सुना दी.

बीजेपी का कुनबा बढ़ने पर छलकी धनखड़ की खुशी

ओपी धनखड़ ने सुनाई रामायण की चौपाई
ओपी धनखड़ ने कहा कि तुलसीकृत रामायण में स्पष्ट रूप से लिखा है कि ‘सिमट-सिमट जल बढ़ई जलावा, ज्यों सतगुण सज्जन तटि आवा’. जिसका मतलब ये है कि जब सज्जनता के साथ अच्छा काम किया जाता है तो अच्छे-अच्छे लोग उस व्यक्तित्व का साथ देते हैं. ऐसा ही इन दिनों भाजपा के साथ हो रहा है.

'जितना बढ़ेगा कुनबा, उतने ही खिलेंगे कमल'
ओपी धनखड़ ने कहा कि बीजेपी ने अपने 5 साल के शासनकाल में आमजन के हित में अच्छे काम किए हैं. इसी के चलते अच्छे लोग बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. निश्चित रूप से जब अच्छे लोग बीजेपी में शामिल होंगे तो कमल भी काफी अच्छी तादाद में खिलेंगे. बता दें कि कृषि मंत्री जिला मुख्यालय स्थित आयुर्वेदिक मेडिसिन असोसिएशन झज्जर की तरफ से आयोजित सम्मान समारोह में शामिल होने आए थे.

Intro:जब मंत्री धनखड़ को बीच सभा याद आई रामायण की चौपाई
कहा: सिमट-सिमट जल बढई जलावा,ज्यों सतगुण सज्जन तटि आवा
: जितना बढ़ेगा कुनबा,उतने ही तादाद में ज्यादा खिलेंगे कमलBody:भाजपा ने जब से विस चुनावों के दृष्टिगत 75 पार का नारा दिया है उसके बाद से दूसरी पार्टियों को छोडक़र भाजपा मेें शामिल होने वालों की बाढ़ सी आई हुई है। हरियाणा के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ के अपने राजनीतिक क्षेत्र हलका बादली में भी इन दिनों भाजपा में आए दिन किसी ने किसी गांव में विपक्षी दलों के लोग भाजपा में शामिल हो रहे है। इसी बात से खुश कृषि मंत्री ओपी धनखड़ अपने बादली हलके के दौरे के दौरान ग्रामीणों के बीच काफी प्रफुल्लित नजर आए। उन्होंने मंच से ही लोगों के बीच अपने सम्बोधन में रामायण की चौपाई सुना डाली। उनका कहना था कि तुलसीकृत रामायण के स्पष्ट रूप से लिखा है कि सिमट-सिमट जल बढ़ई जलावा,ज्यों सतगुण सज्जन तटि आवा। इसका भावार्थ उन्होंने ग्रामणों को समझाते हुए कहा कि जब सज्जनता के साथ अच्छा काम किया जाता है तो अच्छे-अच्छे लोग उस व्यक्तित्व का साथ देते है। ऐसा ही इन दिनों भाजपा के साथ हो रहा है। क्योंकि भाजपा ने अपने पांच साल के शासनकाल मेें आमजन के हित मेें अच्छे काम किए है इसी के चलते अच्छे लोग भाजपा में शामिल हो रहे है। निश्चित रूप से जब अच्छे लोग भाजपा में शामिल होंगे तो कमल भी काफी अच्छी तादाद में खिलेंगे। इससे पहले मंत्री जी ने यहां जिला मुख्यालय पर स्थित आयुर्वेदिक मैडिसन एसोसिएशन झज्जर की तरफ से आयोजित सम्मान समारोह को भी सम्बोधित किया। यहां उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अपनी पुरानी परम्पराओं की पक्षकार रही है। आप पूरे धैर्य के साथ अपनी प्राचीन और सस्ती चिकित्सा पद्घति को आगे बढ़ाएं। कृषि मंत्री धनखड़ ने कहा कि आयुर्वेदिक चिकिस्ता पद्घति की विशेष बात यह है कि इसके साइड इफेक्ट्स नहीं है। सस्ती और हर आमजन की पंहुच में है। इस पद्घति से जुड़े प्रैक्टिसनर निरंतर पुरानी चिकित्सा पद्घति को निखारें ताकि आमजन का विश्वास पहले की तरह कायम रहे। यह पद्घति सदियों से चले आ रहे अनुभव के आधार पर है।
बाइट- मंत्री धनखड़
प्रदीप धनखड़
झज्जर Conclusion:भाजपा ने जब से विस चुनावों के दृष्टिगत 75 पार का नारा दिया है उसके बाद से दूसरी पार्टियों को छोडक़र भाजपा मेें शामिल होने वालों की बाढ़ सी आई हुई है। हरियाणा के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ के अपने राजनीतिक क्षेत्र हलका बादली में भी इन दिनों भाजपा में आए दिन किसी ने किसी गांव में विपक्षी दलों के लोग भाजपा में शामिल हो रहे है। इसी बात से खुश कृषि मंत्री ओपी धनखड़ अपने बादली हलके के दौरे के दौरान ग्रामीणों के बीच काफी प्रफुल्लित नजर आए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.