झज्जर: बहादुरगढ़ पुलिस ने अपने ही बड़े भाई की हत्या करने के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
आरोपी की पहचान बहादुरगढ़ के लाइनपार निवासी अनिल के रूप में हुई है. अनिल ने 28 अप्रैल को अपने बड़े भाई रोहताश की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या की वजह प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर विवाद बताया जा रहा है. आरोपी को पुलिस आज कोर्ट में पेश करेगी.
बता दें कि बहादुरगढ़ के लाइनपार में बराही फाटक के पास 28 अप्रैल को अनिल ने अपने बड़े भाई रोहतास को गोली मारी थी. जिसके बाद उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था.
पुलिस ने हत्यारे भाई को गुप्त सूचना के पर बहादुरगढ़ के नाहर नाहरी रोड स्थित बामडोली गांव के पास से गिरफ्तार किया.
आरोपी से पुलिस ने वारदात में प्रयोग किया गया हथियार भी बरामद कर लिया है.