ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री चौधरी बिरेंद्र सिंह का बयान, 'रोहतक से इस बार कांग्रेस नहीं बीजेपी का झंडा होगा बुलंद' - हिंदी समाचार

कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाली रोहतक लोकसभा सीट पर बीजेपी नेता और केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने बीजेपी की जीत का दावा ठोक दिया है.

बीरेंद्र सिंह, केंद्रीय इस्पात मंत्री
author img

By

Published : Mar 6, 2019, 5:42 PM IST

झज्जर: कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाली रोहतक लोकसभा सीट पर बीजेपी नेता और केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने दावा ठोक दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश की सभी दसों लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्‌डा के सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्‌डा की रोहतक लोकसभा सीट पर तो ये कहा कf रोहतक सीट हम जरूर जीतेंगे और भारी मतों से जीतेंगे.

बीरेंद्र सिंह, केंद्रीय इस्पात मंत्री


उन्होंने कहा की उन्हें राजनीति में ज्योतिषी के लिए भी जाना जाता है और उन्होंने जो बात कही है वह सच साबित होगी.केंद्रीय मंत्री झज्जर के जहांआरा स्टेडियम में आयोजित विशाल स्वास्थ्य मेला में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने आए थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा के पशुपालन मंत्री ओपी धनखड़ ने की. इस दौरान बीरेंद्र सिंह ने कहा कि वे लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे. उनके राज्यसभा में अभी साढे तीन साल बचे हैं ऐसे में वे लोस सभा चुनाव क्यों लड़ें.

undefined

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बादली के बाढ़सा में बने एम्स टू का निर्माण भाजपा सरकार ने किया है. कांग्रेस ने वहां केवल दो कमरे बनाकर अपना काम पूरा कर लिया था. उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस में रहे हैं और कांग्रेस की विचारधारा को अच्छी तरह से जानते हैं. आज बाढ़सा का एम्स मुंबई के टाटा अस्पताल से भी बेहतर कैंसर का इलाज करने में सक्षम है.

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कf हुड्डा सरकार के दौरान केवल गुरुग्राम का विकास हुआ था, कयोंकि वहां से प्रोपर्टी डीलिंग का काम किया जाता था. बीरेंद्र सिंह ने भी लोकसभा व विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जाने की बात को इनकार दिया.

गौरतलब है कि रोहतक लोकसभा सीट हुड्डा परिवार की सल्तनत के रुप में जानी जाती है. इस सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा है. बता दें कि वर्तमान में दीपेंद्र सिंह हुड्डा यहां से सांसद हैं. याद रहे कि दीपेंद्र सिंह हुड्डा रोहतक से लगातार तीन बार सांसद बने हैं. यहां तक कि 2014 के चुनाव में मोदी लहर के बावजूद वे रोहतक से जीते थे.

undefined

झज्जर: कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाली रोहतक लोकसभा सीट पर बीजेपी नेता और केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने दावा ठोक दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश की सभी दसों लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्‌डा के सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्‌डा की रोहतक लोकसभा सीट पर तो ये कहा कf रोहतक सीट हम जरूर जीतेंगे और भारी मतों से जीतेंगे.

बीरेंद्र सिंह, केंद्रीय इस्पात मंत्री


उन्होंने कहा की उन्हें राजनीति में ज्योतिषी के लिए भी जाना जाता है और उन्होंने जो बात कही है वह सच साबित होगी.केंद्रीय मंत्री झज्जर के जहांआरा स्टेडियम में आयोजित विशाल स्वास्थ्य मेला में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने आए थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा के पशुपालन मंत्री ओपी धनखड़ ने की. इस दौरान बीरेंद्र सिंह ने कहा कि वे लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे. उनके राज्यसभा में अभी साढे तीन साल बचे हैं ऐसे में वे लोस सभा चुनाव क्यों लड़ें.

undefined

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बादली के बाढ़सा में बने एम्स टू का निर्माण भाजपा सरकार ने किया है. कांग्रेस ने वहां केवल दो कमरे बनाकर अपना काम पूरा कर लिया था. उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस में रहे हैं और कांग्रेस की विचारधारा को अच्छी तरह से जानते हैं. आज बाढ़सा का एम्स मुंबई के टाटा अस्पताल से भी बेहतर कैंसर का इलाज करने में सक्षम है.

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कf हुड्डा सरकार के दौरान केवल गुरुग्राम का विकास हुआ था, कयोंकि वहां से प्रोपर्टी डीलिंग का काम किया जाता था. बीरेंद्र सिंह ने भी लोकसभा व विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जाने की बात को इनकार दिया.

गौरतलब है कि रोहतक लोकसभा सीट हुड्डा परिवार की सल्तनत के रुप में जानी जाती है. इस सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा है. बता दें कि वर्तमान में दीपेंद्र सिंह हुड्डा यहां से सांसद हैं. याद रहे कि दीपेंद्र सिंह हुड्डा रोहतक से लगातार तीन बार सांसद बने हैं. यहां तक कि 2014 के चुनाव में मोदी लहर के बावजूद वे रोहतक से जीते थे.

undefined
आयुष्मान योजना का लाभ दस करोड़ लोगों को मिला-बीरेंद्र सिंह
कहा कि, सैर करने से बढ़ती है उम्र
झज्जर
एंकर
केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा है की एक माह में 28 घंटे सैर करने से मानव की उम्र करीब पांच साल बढ़ जाती है। इसलिए लोगों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। केंद्रीय मंत्री आज झज्जर के जहांआरा स्टेडियम में आयोजित विशाल स्वास्थ्य मेला में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने की। बीरेंद्र सिंह ने कहा की गुलाम भारत में स्वास्थ्य सेवा केवल बड़े शहरों में मिलती थी, जबकि आज प्रधानमत्री की आयुष्मान योजना से देश भर में दस करोड़ लोग पांच लाख तक का ईलाज फ्री करवा रहे हैं। अकेले झज्जर जिले में 44000 लोग इस योजना का लाभ ले रहे हैं। इस योजना से जो लोग वंचित रह गए हैं, उनको पहचान करके इस योजना से जोड़ा जाएगा। उन्हाेंने कहा की एमबीबीएस और एमडी करने के बाद चिकित्सय ज्यादा कमाई के लिए बड़े शहरों में भागते हैं। गरीब को इलाज नहीं मिल पाता था मगर अब केंद्र सरकार की याेजना के कारण गरीब लोग बड़े से बड़े अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं। 
आचार संहिता लगने वाली है-धनखड़
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ओपी धनख्ड़ ने कहा की लोस चुनावों की आचार संहिता लगने वाली है। ऐसे समय में नेता अपनी टिकट का जुगाड़ करने में लगे रहते हैं। लेकिन भाजपा सरकार इस वक्त में भी अपने लोगों के लिए दवाई लिए खड़ी है। उन्होंने कहा की लोगों के चुने हुए नुमाइंदे हर समय अपने लोगों की सेवा करने के लिए तैयार खड़े रहते हैं। धनखड़ ने कहा की देश के सबसे बेहतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान योजना चलाकर देश के गरीब लोगों को पैसे के अभाव में मौत के मुंह में जाने से बचाने का काम किया है। उन्होंने कहा की इसी जगह पर पहले योग दिवस का कार्यक्रम किया गया था। खुद सीएम यहां आए थे। उन्हाेंने मेला में आए चिकित्सकाें से अनुरोध किया की यहां आने वाले सबसे अंतिम मरीज का भी अच्छे से ख्याल रखें। कैंप में चिकित्या जांच के अलावा दवाइयां भी मुफत बांटी गईं। 
स्पीच-बीरेंद्र सिंह
स्पीच-ओपी धनखड़
प्रदीप धनखड़
झज्जर।

Link---------------------------------

Download link 
https://we.tl/t-kwKfStOWtH
19 files 
6 march jhajjar 2019 news swasthya CAMP SIVIR SAPEECH-VIRENDR MANTRI-8.wmv 
6 march jhajjar 2019 news swasthya CAMP SIVIR SAPEECH-VIRENDR MANTRI-4.wmv 
6 march jhajjar 2019 news swasthya CAMP SIVIR SAPEECH-VIRENDR MANTRI-12.wmv 
6 march jhajjar 2019 news swasthya CAMP SIVIR SAPEECH-VIRENDR MANTRI-5.wmv 
6 march jhajjar 2019 news swasthya CAMP SIVIR SAPEECH-OP DHNKHD -2.wmv 
+ 14 more
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.