झज्जर: प्रदेश में बदमाशों के अंदर से लगता है जैसे कानून का डर खत्म ही हो गया. आए दिन लूटपाट, डकैती हो रही है. ताजा मामला बहादुरगढ़ का है जहां एक दुकानदार के साथ लूटपाट की गई. ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ में स्विफ्ट कार में सवार होकर आए 5 बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर लूट की इस वारदात को अंजाम दिया है.
नजफगढ़ रोड़ पर शास्त्री नगर में स्थित एक जनरल स्टोर पर बीती रात करीब साढ़े दस बजे लुटेरों ने दुकानदार से सोने की अंगूठी, करीब 6 हजार रुपये और जरूरी कागजात लूट लिए.
ये पूरनी वारदात सीसीटीवी के कैद हो गई है. इस मामले में पुलिस पर भी लापरवाही आरोप लगे हैं. पीड़ित ने कई बार 100 नम्बर पर फोन किया था लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. वहीं लुटेरे वारदात को अंजाम देने के बाद से ही फरार हैं.