झज्जर: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन (Farmers Agitation Three Farm Laws) जारी है. दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे इस आंदोलन की वजह से आम लोगों को तो परेशानियों का सामना करना पड़ ही रहा है. साथ-साथ सीमाएं बंद होने से उद्योग जगत को भी काफी नुकसान पहुंच रहा है. ऐसे में अब औद्योगिक संगठन बहादुरगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (बीसीसीआई) से जुड़े उद्यमियों ने प्रदर्शन कर आठ महीने से बंद टीकरी बॉर्डर (Tikri Border Closed Eight Months) को खुलवाने की मांग की है.
ये भी पढ़िए: किसान रूठे तो इस प्लान के सहारे हैं ओपी चौटाला! हर हाल में चाहते हैं इनेलो की वापसी
इसके अलावा उद्यमियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (bahadurgarh industrialists letter prime minister) और मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखा है कि बहादुरगढ़-दिल्ली का मुख्य रास्ता बंद रहने से स्थानीय उद्यमियों को करीब 20 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है, जबकि 7.5 लाख लोगों का रोजगार भी इससे प्रभावित हो रहा है. उद्यमियों ने ये चेतावनी भी दी है कि अगर ये रास्ता नहीं खोला गया तो वो आने वाले दिनों में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे.
ये भी पढ़िए: किसान आंदोलन के 200 दिन पूरे, कहां तक पहुंची 'अन्नादाता' के संघर्ष की लड़ाई