ETV Bharat / state

अभय चौटाला का बयान, कहा-जाट आरक्षण का समर्थन हमने किया - हरियाणा

इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला चुनाव के समय याद आया जाट आंदोलन का मुद्दा. चुनाव में जाटों को अपनी ओर खींचने के लिए अभय चौटाला हर संभव प्रयास कर रहे हैं.

इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला
author img

By

Published : Apr 10, 2019, 6:52 PM IST

झज्जर: इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला कार्यकर्तायों से मुलाकात करने झज्जर पहुंचे. इस समय भाषण को दौरान पूरा संबोधन तीन साल पुराने जाट आंदोलन पर फोकस रखा. जाटों को अपनी ओर खींचने के उन्होंने हर संभव प्रयास करते हुए कहा कि जाट आरक्षण आंदोलन के समय इनेलो को छोड़कर सभी दलों ने छुप जाने का काम किया था. इनेलो ही एक ऐसा दल था जिसने आरक्षण के दौरान धरने पर जाकर अपना समर्थन देने का काम किया था.

अभय सिंह चौटाला ने पार्टी कार्यालय में आयोजित रोहतक लोकसभा के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और भाजपा ने जाट आरक्षण को ढाल बनाकर एक विशेष वर्ग को समाज से बांटने का काम किया है. आरक्षण के दौरान मारे गए व जेल गए युवकों के परिजनों के साथ सरकार ने न्याय नहीं किया है.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते अभय सिंह चौटाला

अभय चौटाला ने कहा कि इनेलो केंद्र में चाहे किसी की भी सरकार बने अपना समर्थन उसे देगी जो किसानों की स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करने का काम करेंगे. किसान का कर्जा एक कलम से माफ करेंगे. उन्होंने कहा कि इनेलो की सरकार बनी तो बुढ़ापा पेंशन को बढ़ाकर तीन हजार रुपए मासिक किया जाएगा.

गरीब की बेटी की शादी में 5 लाख रुपए कन्यादान दिया जाएगा. इनेलो की प्रदेश में सरकार बनने पर पूरी तरह से आश्वस्त हैं. लोग भाजपा और कांग्रेस को नकार चुके है. लोगों के पास इनेलो ही एकमात्र विकल्प है.

झज्जर: इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला कार्यकर्तायों से मुलाकात करने झज्जर पहुंचे. इस समय भाषण को दौरान पूरा संबोधन तीन साल पुराने जाट आंदोलन पर फोकस रखा. जाटों को अपनी ओर खींचने के उन्होंने हर संभव प्रयास करते हुए कहा कि जाट आरक्षण आंदोलन के समय इनेलो को छोड़कर सभी दलों ने छुप जाने का काम किया था. इनेलो ही एक ऐसा दल था जिसने आरक्षण के दौरान धरने पर जाकर अपना समर्थन देने का काम किया था.

अभय सिंह चौटाला ने पार्टी कार्यालय में आयोजित रोहतक लोकसभा के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और भाजपा ने जाट आरक्षण को ढाल बनाकर एक विशेष वर्ग को समाज से बांटने का काम किया है. आरक्षण के दौरान मारे गए व जेल गए युवकों के परिजनों के साथ सरकार ने न्याय नहीं किया है.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते अभय सिंह चौटाला

अभय चौटाला ने कहा कि इनेलो केंद्र में चाहे किसी की भी सरकार बने अपना समर्थन उसे देगी जो किसानों की स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करने का काम करेंगे. किसान का कर्जा एक कलम से माफ करेंगे. उन्होंने कहा कि इनेलो की सरकार बनी तो बुढ़ापा पेंशन को बढ़ाकर तीन हजार रुपए मासिक किया जाएगा.

गरीब की बेटी की शादी में 5 लाख रुपए कन्यादान दिया जाएगा. इनेलो की प्रदेश में सरकार बनने पर पूरी तरह से आश्वस्त हैं. लोग भाजपा और कांग्रेस को नकार चुके है. लोगों के पास इनेलो ही एकमात्र विकल्प है.

जाट आरक्षण आंदोलन का सिर्फ हमने समर्थन किया-अभय
कहा कि, कांग्रेस व भाजपा ने आरक्षण के नाम पर जाटों को अलग करना चाहती थी
कहा कि, 15 अप्रैल तक हो जाएंगे प्रत्याशी घोषित 
इनेलो देवीलाल का लगाया पौधा
झज्जर
एंकर
इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने आज अपना संबोधन तीन साल पुराने जाट आंदोलन पर फोकस रखा। जाटों को अपनी ओर खींचने के उन्होंने हर संभव प्रयास करते हुए कहा की जाट आरक्षण आंदोलन के समय इनेलो को छोड़कर सभी दलों ने छुप जाने का काम किया था। इनेलो ही एक ऐसा दल था जिसने आरक्षण के दौरान धरने पर जाकर अपना समर्थन देने का काम किया था। वे आज यहां पार्टी कार्यालय में आयोजित रोहतक लोकसभा के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इनेलो को देवीलाल का लगाया पौधा करार देते हुए कहा की कांग्रेस व भाजपा ने जाट आरक्षण को ढाल  बनाकर एक विशेष वर्ग को समाज से काटने का काम किया। आरक्षण के दौरान मारे गए व जेल गए युवकों के परिजनों के साथ सरकार ने न्याय नहीं किया। 
अभय चौटाला ने कहा की इनेलो केंद्र में चाहे किसी की भी सरकार बने अपना समर्थन उसे देगी जो किसानों की स्वामीनाथन रिपोर्ट काे लागू करने का काम करेंगे और किसान का कर्जा एक कलम से माफ करेंगे। उन्होंने कहा की इनेलो की सरकार बनी तो बुढ़ापा पेंशन काे बढ़ाकर तीन हजार रुपए मासिक कियाा जाएगा और गरीब की बेटी की शादी में 5 लाख रुपए कन्यादान दिया जाएगा। उन्होंने कहा की जाट आरक्षण की आड में हमे कमजोर करने का काम किया गया। एक जाति काे दूसरी सभी जातियों से अलग करने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा की वे इनेलो की प्रदेश में सरकार बनने पर पूरी तरह से आश्वस्त हैं। लोग भाजपा व कांग्रेस को नकार चुके है और इनेलो ही एकमात्र विकल्प है। अभय ने कहा की वे जनता के बीच ही रहे हैं। आज की बैठक में कार्यकर्ताओं से राय ली गई है कि किसे इनेलो रोहतक से लोकसभा प्रत्याशी बनाए। इस कड़ी में वे 15 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में बैठक करेंगे और फिर प्रत्याशियों का फैसला ओमप्रकाश चौटाला करेंगे। उन्होंने कहा की 15 अप्रैल को सभी दसों सीटों पर इनेलो के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी। 
स्पीच व बाइट-अभय चौटाला
प्रदीप धनखड़
झज्जर।

Link-----------------------------------

Download link 
https://wetransfer.com/downloads/71e40045f3ba3b5bd042011aba23725b20190410090831/9da92bc1a95f58566d7e761d6f5e958e20190410090831/86e766
14 files 
10 april jhajjar abhay chotala meeting byte-5.mp4 
10 april jhajjar abhay chotala meeting sapeech-2.mp4 
10 april jhajjar abhay chotala meeting byte-1.mp4 
10 april jhajjar abhay chotala meeting byte-2.mp4 
10 april jhajjar abhay chotala meeting sapeech-4.mp4 
+ 9 more
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.