झज्जर: जिले में अबतक 90 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. सभी संक्रमित व्यक्तियों को पीजीआई रोहतक, बीपीएस खानपुर कलां और केयर हाइग्नोस्टिक अस्पताल रोहतक में दाखिल करवाया गया था. संक्रमित इन व्यक्तियों की सेहत में काफी सुधार आ रहा है. अब तक 52 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. रविवार को 10 बहादुरगढ़ और झज्जर के व्यक्ति पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर पहुंचे.
झज्जर का दिल्ली से कोरोना कनेक्शन!
इस बारे में झज्जर उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने बताया कि झज्जर जिला में पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के मामले ज्यादा बढ़े हैं. जिनमें से अधिकर का संबंध दिल्ली से रहा है. इनमें दिल्ली की आजादपुर मंडी में काम करने वाले, दिल्ली के अस्पतालों में काम करने वाले और दिल्ली पुलिस से संबंध रखने वाले लोग रहे हैं. ऐसे में झज्जर जिला प्रशासन की ओर से पूरी गंभीरता से कदम उठाए गए. लोगों को समय से रोहतक और खानपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जहां-जहां से ये मरीज मिले उन इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया. बेहतर तरीके से स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों की सैंपलिंग की गई. अब झज्जर सुधार की ओर बढ़ रहा है. काफी संख्या में मरीज कोरोना को हराकर ठीक होकर लौट रहे हैं. लोगों को कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है. बस घर पर सुरक्षित तरीके से कोरोना के चक्र को तोड़ने में प्रशासन की मदद करें.
झज्जर में ठीक कोरोना के मरीज
सिविल सर्जन डॉ. रणदीप पूनिया ने कहा कि अब तक जिले में कुल 90 मामले कोरोना संक्रमण के सामने आए हैं. उनमें से 52 कोरोना संक्रमित लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. रविवार को 10 कोरोना संक्रमित लोग ठीक होकर अपने घर गए. जल्द ही सभी मरीज ठीक होकर अपने घर लौटेंगे.