झज्जर: लॉकडाउन के दौरान हरियाणा में फंसे हुए उत्तर प्रदेश के श्रमिकों को वापस उत्तर प्रदेश भेजा गया. बहादुरगढ़ के शेल्टर होम से 33 श्रमिकों को शनिवार को बसों में बैठाकर वापस भेजा गया.
उत्तर प्रदेश भेजने से पहले इन श्रमिकों की मेडिकल जांच की गई. उसके बाद इन्हें हरियाणा रोडवेज की बसों में बैठाकर पहले झज्जर ले जाया गया. उसके बाद उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलों के लिए बसें रवाना की गई.
इस बारे में नोडल अधिकारी रामफल ने बताया कि सरकार और डीसी के आदेशानुसार सभी श्रमिकों को उत्तर प्रदेश भेजा गया है. उन्होंने बताया कि सभी श्रमिकों को बसों में बैठाकर यहां से रवाना किया गया.
बता दें कि हरियाणा सरकार ने भी राजस्थान के कोटा शहर में इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी कर रहे छात्रों को भी वापस बुलाय है. लॉकडाउन के दौरान राजस्थान के कोटा में फंसे 20 छात्रों को बहादुरगढ़ लाया गया.
फिलहाल इन छात्रों को बहादुरगढ़ के महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल के नर्सिंग हॉस्टल में 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया है. सभी छात्रों की मेडिकल जांच के बाद उन्हें क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया.
इसे भी पढ़ें: मंत्री समूह की समीक्षा बैठक में बनी सहमति, सरकार के प्रयासों से मिले सकारात्मक परिणाम