नई दिल्ली: एक तरफ कोरोना काल में देश में डॉक्टरों की भारी कमी महसूस की जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ 148 मेडिकल छात्रों का भविष्य केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के एक सिग्नेचर की वजह से अधर में लटक गया है. मामला हरियाणा के झज्झर स्थित वर्ल्ड कॉलेज ऑफ़ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च का है.
हस्ताक्षर के लिए रुकी है फ़ाइल
बता दें कि कोरोना काल में मेडिकल छात्रों की क्लास अप्रैल महीने से ही बंद है, लेकिन वर्ल्ड कॉलेज ऑफ़ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च के 148 छात्र पिछले साल नवम्बर महीने से ही अपने घर पर बैठे हैं. उनका कहना है कि कॉलेज की मान्यता को लेकर चल रहे विवाद के बीच उन्हें दूसरे मेडिकल कॉलेजों में शिफ्ट करने का आश्वासन दिया गया था, तब से फ़ाइल केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री के पास अटका पड़ा है. उनके हस्ताक्षर नहीं होने की वजह से उन्हें दूसरे मेडिकल कॉलेजों में शिफ्ट नहीं किया जा रहा है. ऐसे में जहां उनका पूरा एक साल बर्बाद हो गया. वहीं उनका भविष्य अंधेरे में जाता दिखाई दे रहा है.