झज्जर: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटा झज्जर जिला कोविड-19 से बचाव की दिशा में पूरी जागरूकता से आगे बढ़ रहा है. लॉकडाउन में मजदूरों को किसी प्रकार के रोजगार की परेशानी ना हो इसके लिए औद्योगिक इकाईयां अनुमति के आधार पर शुरू की जा रही हैं. औद्योगिक इकाईयों की शुरूआत किए जाने पर उद्यमियों और काम कर रहे कर्मचारियों ने सरकार का आभार जताया है.
झज्जर में औद्योगिक इकाई
औद्योगिक इकाईयों का आर्थिक व्यवस्था को मजबूत करने में अहम रोल है. उद्योग केंद्र की संयुक्त निदेशक संजीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 1300 औद्योगिक इकाईयों को सशर्त खोलने की अनमुति दी है. सभी औद्योगिक इकाईयों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए काम किया जा रहा है. झज्जर जिला विशेषकर बहादुरगढ़ क्षेत्र के फुटवियर पार्क में भी औद्योगिक इकाईयां शुरू की जा रही हैं. औद्योगिक इकाईयों खासकर ग्रामीण क्षेत्र में छूट देने की दिशा में अहम कदम उठाए गए हैं.
औद्योगिक इकाईयों में आवश्यक वस्तुओं का उत्पादन करने सहित अन्य उत्पाद शुरू किए गए हैं. उनकी आपूर्ति के लिए ट्रांसपोटेशन सुविधा भी अनुमति के आधार पर दी गई है. औद्योगिक इकाई में कोविड-19 से बचाव के लिए नियमित सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही सभी वर्कर्स मास्क लगाकर काम रहे हैं. कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सभी प्रकार के एहतियात बरते जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु