झज्जर: अंबेडकर जयंती को शहर के लोगों ने बड़ी ही धूमधाम और अनोखे ढंग से मनाया. इस दौरान शहर के लोगों ने अंबेडकर जयंती पर 130 किलो का केक काटकर अंबेडकर जयंती मनाई साथ ही बाजार में लोगों को केक भी बांटा गया और बाबा साहब को नमन किया. इस दौरान शहर के लोगों ने अंबेडकर चौक पर ही 130 किलो और 20 फीट लंबा केक काटकर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी.
शहर के लोगों ने कहा कि देश का संविधान लागू करने वाले बाबा साहेब ने उन्हें बराबरी का हक दिलवाया. आज हर युवा को उनके पद्चिन्हों पर चलते हुए आगे बढ़ना चाहिए.
ये पढ़ें- कुंडली बॉर्डर पर किसानों ने मनाई अंबेडकर जयंती, बहुजन समाज के लोगों ने संभाला मुख्य मंच
शहर में 130 किलो केक काटने की चर्चा रही. हर कोई 130 किलो के केक की चर्चा करता नजर आ रहा था, इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी 130 किलो के केक काटने की वीडियो जमकर वायरल हुए. इस दौरान हर कोई केक को की वीडियो बनाता नजर आ रहा था. शहरवासी ने बाबा साहेब के नारे भी लगाए.