झज्जर: जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. देर रात आई रिपोर्ट में 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से 9 बहादुरगढ़ के सब्जी विक्रेता हैं. इन सब्जी बिक्रेताओं ने सभी की चिंता बढ़ा दी है. इसके अलावा एक महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इस समय झज्जर में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 18 है.
जांच में जुटा स्वास्थ्य विभाग
इनके अलावा स्वास्थ्य विभाग की ओर से और भी लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है. फिलहाल इन सब्जी विक्रेताओं ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. स्वास्थ्य विभाग ये ट्रैस करने में लगा है कि इनसे किस-किस ने सब्जी खरीदी है. स्वास्थ्य विभाग के लिए फिलहाल सभी को एक साथ ट्रैस करना मुमकिन नहीं है.
इससे पहले झज्जर में दिल्ली पुलिस का एक जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इस पुलिस के जवान के संपर्क में सभी 7 लोगों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए. साथ ही प्रशासन ने सरकार से दिल्ली में काम करने वाले जवानों की लिस्ट मांगी है. जिससे कि उन सभी के कोरोना टेस्ट करवाए जा सकें.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
हरियाणा में कोरोना की स्थिति
बता दें कि इस समय देश में कोरोना का कहर जारी है. केंद्र सरकार ने पूरे देश को 3 मई तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है. देश में अबतक करीब 31500 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं करीब 1005 लोगों की मौत चुकी है. हरियाणा में इस समय एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 83 है.