हिसार: गांव बास बादशाहपुर में दिन दहाड़े 24 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश और रुपयों के लेन-देन के चलते पांच लोगों ने युवक की हत्या कर दी. पुलिस ने पांचों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
घर के सामने आरोपियों ने मारी गोली
मृतक अमन के भाई अक्षय ने बयान दर्ज कराया है. जिसमें उसने बताया कि वो और उसका बड़ा भाई अमन जब खेत से घर की तरफ लौट रहे थे कि तभी कुछ युवक आए और उन्होंने अमन के उपर फायरिंग कर दी.
अक्षय ने बताया कि वो और उसका भाई बचने के लिए घर की तरफ दौड़े लेकिन तब तक अमन को गोली लग चुकी थी और वो घायल हालत में घर के सामने गिर गया. गोली की आवाज सुनकर मृतक का चाचा और गांव के लोग इक्कठे होने लगे, लेकिन तब तक आरोपी वहां से फरार हो चुके थे.
रुपयों के लेने-देन का है मामला
गंभीर रूप से घायल अमन को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक अमन दम तोड़ चुका था. अक्षय ने बताया कि गुरदीप उर्फ गब्बू और उसके साथियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. परिजनों ने कि गुरदीप उर्फ गब्बू और भगत से उन्हें 30 लाख रुपये लेने है और उसी सिलसिले में अमन 15 सितंबर को गुरदीप के घर गया था. लेकिन उन्होंने अमन को जान से मारने की धमकी दी थी और ये वजह है कि गुरदीप और भगत ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़िए: महेंद्रगढ़ में राष्ट्रीय पहलवान भूपेंद्र की नहर में गिरने से मौत