हिसार: किसान सभा की जिला कमेटी की बैठक जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा की गई.
किसान सभा के प्रेस सचिव सूबे सिंह बूरा ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में आंदोलन को और तेज करने का फैसला लिया गया है. साथ ही आगे की रणनीति के लिए 13 फरवरी को सुबह 11 बजे जाट धर्मशाला में युवा किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.
किसान नेता सूबे सिंह बूरा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार अपनी झूठी बयानबाजी से किसानों को भ्रमित कर रही है. देश के युवा वर्ग में सरकार के खिलाफ भारी रोष है. प्रधानमंत्री के राज्यसभा में दिए बयान को सूबे सिंह बूरा ने किसानों के खिलाफ और गुमराह करना वाला बताया.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने किसानों को जीव जंतुओं की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया: अभय चौटाला
किसान नेता ने आंदोलन की जानकारी देते हुए बताया कि चौधरीवास और कैमरी में चल रहा धरना-प्रदर्शन आज भी जारी रहा. चौधरीवास में टोल फ्री और प्रदर्शन की अगुवाई छात्रा मनीषा ने की. धरना-प्रदर्शन में आस पास के गांवों के सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया.