हिसार: उकलाना खंड के दौलतपुर गांव में एक युवक 120 फुट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ा है. युवक का नाम कुलदीप है, जो घरेलू विवाद के चलते सुबह 6 बजे से मोबाइल टावर पर चढ़ा है. वो अपने भाइयों से नाराज है और प्रशासन से लिखित आश्वासन मांग रहा है.
बताया जा रहा है कि कुलदीप का उसके दो भाइयों के साथ दो एकड़ जमीन के रास्ते को लेकर झगड़ा चल रहा है और वो कई साल से परेशान है. कई बार पंचायती तौर पर मामले को निपटाने की कोशिश की गई, लेकिन झगड़ा नहीं सुलझा. इसके चलते कुलदीप ने टावर पर चढ़कर प्रशासन से सहायत की मांग की है. हालांकि कुलदीप को सुबह से समझाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन वो अपनी मांग पर अड़ा है और टावर से उतरने का नाम नहीं ले रहा है.
कुलदीप को मनाने के लिए गांव में पंचायत जारी
उकलाना थाने के इंचार्ज रोहताश कुमार ने बताया कि कुलदीप 120 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर 90 फीट की ऊंचाई पर बैठा है और उसे समझाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि मामले को लेकर गांव में भी पंचायत की जा रही है, लेकिन अभीतक कुलदीप को नीचे नहीं उतारा जा सका है.
ये भी पढ़िए: चंडीगढ़ में बम मिलने की सूचना से हड़कंप, फॉरेंसिक टीम के साथ भारी संख्या में पुलिस मौके पर मौजूद
मौके पर दमकल की 2 गाड़ियां
उन्होंने कहा कि कोई बड़ी घटना न हो, इसलिए मोके पर फायर ब्रिगेड की टीम दो गाड़ियों के साथ उकलाना प्रशाशन मोके पर है. जल्द ही युवक को नीचे उतार लिया जाएगा.