हिसार: रविवार को हिसार में किसानों और पुलिस के बीच काफी तनाव रहा. सीएम का विरोध करने पहुंचे किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे. दिनभर चली जद्दोजहद में कई किसान और पुलिस कर्मचारी घायल भी हुए. महिला किसानों पर भी पुलिस ने लाठियां भांजी.
सुबह से शुरु हुए इस संघर्ष में कई महिला किसानों के घायल होने की खबर है. वहीं एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक महिला किसान के सिर में गहरी चोट देखी जा सकती है. जिसे तुरंत अस्पताल भेजा गया. वहीं इस तनातनी के बीच कई महिला पुलिस कर्मचारी भी घायल हुईं.
ये भी पढ़ें- हिसार बवाल के बाद हरियाणा के सभी हाईवे 2 घंटे के लिए जाम, किसानों को छोड़ने की मांग
बता दें कि रविवार को सीएम मनोहर लाल कोविड-19 अस्पताल के उद्घाटन के लिए हिसार पहुंचे थे. जिसका विरोध करने के लिए भारी संख्या में किसान पहुंचे. सुबह से शाम हो गई, लेकिन किसानों और पुलिस के बीच तनाव कम नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें- हरियाणा: CM मनोहर लाल के कार्यक्रम के बाद किसानों का हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, दागे आंसू गैस के गोले
हालात ये हो गए कि क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया. इसी बीच किसान नेताओं के भी बयान सामने आए. गुरनाम चढूनी ने कहा कि सरकार किसानों के जख्म पर नमक छिड़कने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि हम सरकार की गोलियां भी खाएंगे और लाठियां भी खाएंगे.
ये भी पढे़ं- हिसार में पुलिस ने हिरासत में लिए 200 से ज्यादा किसान, क्षेत्र छावनी में तब्दील, जानें कैसे हैं हालात