हिसार: भले ही मोदी सरकार देश में स्वच्छता अभियान चलाये जाने के बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन हांसी शहर की भाटिया कॉलोनी में सीवर व्यवस्था ठप होने के कारणा लोगों ने प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किया.
नरक जैसा जीवन जीने पर मजबूर
भाटिया कॉलोनी निवासी रामप्यारी देवी ने बताया कि गली की सीवर व्यवस्था ठप होने के कारण सीवर का पानी घरों में आने लगा है. कॉलोनी वासी नरक जैसा जीवन जीने को मजबूर हैं. कॉलोनी वासियों ने बताया कि बीते एक से डेढ़ महीने पहले भाटिया कॉलोनी में बिजली विभाग ने एक बिजली का पोल लगाया था. जिसको बोर करके लगाया गया.
प्रशासन से की अपील
इसी पोल के नीचे सीवरेज की लाइन है. जिसको बिजली विभाग के कर्मचारियों ने लापरवाही के चलते देखा नहीं और इस पाइप पर ही पोल लगा गए, पोल लगने से सीवरेज ब्लॉक हो गया. जिसकी सुनवाई ना बिजली विभाग कर रहा है और ना ही जन स्वास्थ्य विभाग.
सीवरेज का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है. जिसके कारण बीमारियां होने का खतरा भी है. कॉलोनी के लोग प्रशासन से इस समस्या से मुक्त होने के लिए बार-बार अपील कर रहे हैं.