हिसार: चालान ना काटने के एवज में सरेआम रिश्वत लेते ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल की जानकारी मिलने के बाद हिसार एसपी लोकेंद्र सिंह ने कड़ा संज्ञान लिया है. वीडियो सामने आते ही तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी ट्रैफिककर्मी को सस्पेंड कर दिया है. वहीं दो होमगार्ड जवानों को भी ड्यूटी से वापस भेज दिया है.
बता दें कि काली देवी मंदिर चौक के पास का एक वीडियो शुक्रवार को वायरल हुआ था. जिसमें कुछ ट्रैफिक पुलिसकर्मी वाहन का चालान ना करने के एवज में पैसे लेते हुए दिखाई दे रहे हैं.
हालांकि ये घटना करीब एक महीने पहले की बताई जा रही है, लेकिन शनिवार सुबह से ये वीडियो शहर में जमकर वायरल हो रहा है. एसपी के संज्ञान में आते ही उन्होंने डीएसपी की अगुवाई में जांच बैठा दी. प्रारंभिक जांच में पुलिसकर्मयों का वीडियो सही पाया गया है. जिसके बाद एसपी लोकेंद्र सिंह ने कार्रवाई करते हुए ईएचसी विजेंद्र को सस्पेंड कर दिया और उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू करने के निर्देश दे दिए.
इस संबंध में एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि वीडियो की जानकारी उन्हें सोशल मीडिया के जरिए मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने ईएचसी विजेंद्र को सस्पेंड कर दिया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में आगे की जांच डीएसपी को सौंपी गई है. एसपी ने कहा कि जिला पुलिस में अनुशासनहीनता किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: हरियाणा में सैलून और ब्यूटी पार्लर खोलने को लेकर सरकार ने जारी किए दिशा निर्देश