ETV Bharat / state

चालान काटने पर क्यों आमने- सामने आए बीजेपी नेता और एसडीएम, जानिए पूरा मामला - बीजेपी जिला महामंत्री की एसडीएम को धमकी

एसडीएम और बीजेपी के जिला महामंत्री के बीच विवाद हुआ, जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ. अब इस मामले पर जिला महामंत्री की ओर से सफाई पेश की गई है.

बीजेपी नेता ने हिसार एसडीएम को दी देख लेने की धमकी
बीजेपी नेता ने हिसार एसडीएम को दी देख लेने की धमकी
author img

By

Published : May 9, 2020, 10:28 AM IST

हिसार: हांसी में बीजेपी जिला महामंत्री सुजीत कुमार और एसडीएम डॉ. जितेंद्र अहलावत के बीच विवाद हो गया था. इस दौरान बीजेपी नेता एसडीएम को धमकी देते नजर आए थे. अब इस मामले पर एसडीएम और बीजेपी जिला महामंत्री की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है.

एसडीएम डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया की वो शहर में व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे थे. उसी वक्त पार्किंग के साथ लगाए गए नाके पर कुछ गाड़ियां खड़ी देखकर वो वहां पहुंचे और गाड़ी पार्किंग में लगाने को कहा गया. उन्होंने बताया कि इसके बाद सुजीत कुमार खुद को एक पार्टी का बताते हुए बहस करने लगे.

चालान काटने पर क्यों आमने- सामने आए बीजेपी नेता और एसडीएम

एसडीएम ने बताया कि सुजीत कुमार ने खाना बांटने की बात कही, लेकिन शहर में प्रशासन पहले ही राशन जरुरतमंदों को दे चुका है. ऐसे में सुजीत कुमार का राशन देने का कोई मतलब नहीं था.

वहीं इस पूरे मामले पर बीजेपी के जिला महामंत्री सुजीत कुमार से बात की तो उन्होंने कहा वो अपने हांसी स्थित दफ्तर में कार्यकर्ताओं से मिलने गए थे. पुलिस ने उन्हें नाके पर रोका और तभी एसडीएम वहां आए. जिन्होंने गाड़ी पार्किंग में लगाने की बात कही. सुजीत कुमार ने कहा की उन्होंने एसडीएम को बताया की वो दफ्तर जा रहे है, जिसके बाद एसडीएम मर्यादा भूल गए और अपने पद की पावर दिखाने लगे.

ये भी पढ़िए: बीजेपी नेता ने हिसार एसडीएम को दी देख लेने की धमकी, ये है पूरा मामला

सुजीत कुमार ने कहा कि इसके बाद एसडीएम चालान काटने की बात करने लगे, जिसपर पूरा विवाद हुआ. उन्होंने कहा की एसडीएम को इतनी परख होनी चाहिए की वो बीजेपी के जिला महामंत्री हैं. धमकी दिए जाने पर उन्होंने कहा कि अगर एसडीएम चालान करने को कहेंगे तो उनका अधिकार है की वो पूछे कि आखिर क्यों चालान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि डीसी, हांसी विधायक और मुख्यमंत्री से इस बारे में वो बात करेंगे.

क्या था मामला ?

बता दें कि बीजेपी के जिला महामंत्री सुजीत कुमार का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो एसडीएम को धमकाते नजर आ रहे थे. हांसी के एसडीएम डॉ. जितेंद्र अहलावत का कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने जिला महामंत्री सुजीत कुमार को गाड़ी पार्क करने के लिए कह दिया था.

हिसार: हांसी में बीजेपी जिला महामंत्री सुजीत कुमार और एसडीएम डॉ. जितेंद्र अहलावत के बीच विवाद हो गया था. इस दौरान बीजेपी नेता एसडीएम को धमकी देते नजर आए थे. अब इस मामले पर एसडीएम और बीजेपी जिला महामंत्री की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है.

एसडीएम डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया की वो शहर में व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे थे. उसी वक्त पार्किंग के साथ लगाए गए नाके पर कुछ गाड़ियां खड़ी देखकर वो वहां पहुंचे और गाड़ी पार्किंग में लगाने को कहा गया. उन्होंने बताया कि इसके बाद सुजीत कुमार खुद को एक पार्टी का बताते हुए बहस करने लगे.

चालान काटने पर क्यों आमने- सामने आए बीजेपी नेता और एसडीएम

एसडीएम ने बताया कि सुजीत कुमार ने खाना बांटने की बात कही, लेकिन शहर में प्रशासन पहले ही राशन जरुरतमंदों को दे चुका है. ऐसे में सुजीत कुमार का राशन देने का कोई मतलब नहीं था.

वहीं इस पूरे मामले पर बीजेपी के जिला महामंत्री सुजीत कुमार से बात की तो उन्होंने कहा वो अपने हांसी स्थित दफ्तर में कार्यकर्ताओं से मिलने गए थे. पुलिस ने उन्हें नाके पर रोका और तभी एसडीएम वहां आए. जिन्होंने गाड़ी पार्किंग में लगाने की बात कही. सुजीत कुमार ने कहा की उन्होंने एसडीएम को बताया की वो दफ्तर जा रहे है, जिसके बाद एसडीएम मर्यादा भूल गए और अपने पद की पावर दिखाने लगे.

ये भी पढ़िए: बीजेपी नेता ने हिसार एसडीएम को दी देख लेने की धमकी, ये है पूरा मामला

सुजीत कुमार ने कहा कि इसके बाद एसडीएम चालान काटने की बात करने लगे, जिसपर पूरा विवाद हुआ. उन्होंने कहा की एसडीएम को इतनी परख होनी चाहिए की वो बीजेपी के जिला महामंत्री हैं. धमकी दिए जाने पर उन्होंने कहा कि अगर एसडीएम चालान करने को कहेंगे तो उनका अधिकार है की वो पूछे कि आखिर क्यों चालान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि डीसी, हांसी विधायक और मुख्यमंत्री से इस बारे में वो बात करेंगे.

क्या था मामला ?

बता दें कि बीजेपी के जिला महामंत्री सुजीत कुमार का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो एसडीएम को धमकाते नजर आ रहे थे. हांसी के एसडीएम डॉ. जितेंद्र अहलावत का कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने जिला महामंत्री सुजीत कुमार को गाड़ी पार्क करने के लिए कह दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.