हिसार: शहर में राजगढ़ रोड पर पीडब्ल्यूडी कार्यालय के सामने सड़क पर तेल बिखर जाने की वजह से फिसल कर 50 से ज्यादा बाइक और स्कूटी सवार हादसे का शिकार हो गए. हालांकि किसी को भी ज्यादा चोटें नहीं आई लेकिन कई वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. वहीं इस मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायाजा लिया गया जिसके बाद जेसीबी की मदद से सड़क पर मिट्टी डलवाई गई.
ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र: शाहाबाद में तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को कुचला, दर्दनाक मौत
बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात वाहन का इंजन ऑयल सड़क पर बिखर गया और जिसकी वजह से सड़क चिकनी हो गई. जैसे ही कोई बाइक सवार या स्कूटी सवार उस सड़क से गुजरता वो हादसे का शिकार हो जाता और एक-एक कर 50 से ज्यादा दुपहिया वाहन दुर्घटना का शिकार हो गए.
ये भी पढ़ें: ट्रॉली के नीचे फंसी बाइक के साथ व्यक्ति एक किलोमीटर तक घिसटता गया, हुई मौत
सड़क पर फिसल कर गिरने की वजह से कुछ लोगों की स्कूटी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हालांकि किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोटें नहीं आई है. हादसे का शिकार हुए एक बुजुर्ग व्यक्ति ने बताया कि सड़क पर तेल गिरे होने की वजह से यहां दुपहिया वाहन चलाना खतरे से खाली नहीं है.