ETV Bharat / state

सीवर में पंप ठीक करने उतरे दो किसानों की जहरीली गैस से मौत, एक की हालत गंभीर

हिसार (gangwa village hisar) में सिंचाई पंप में फंसे कचरे को निकालने के लिए दो किसान सीवर के मेनहोल में उतरे, लेकिन वो वापस नहीं आए, जगहीली गैस से दोनों किसानों की मौत (two farmers died in hisar) हो गई.

two farmers died in hisar
two farmers died in hisar
author img

By

Published : Jun 29, 2022, 12:14 PM IST

Updated : Jun 29, 2022, 12:53 PM IST

हिसार: गंगवा गांव हिसार (gangwa village hisar) में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां सिंचाई पंप में फंसे कचरे को निकालने के लिए दो किसान सीवर के मेनहोल में उतरे, लेकिन वो वापस नहीं आए, जगहीली गैस से दोनों किसानों की मौत (two farmers died in hisar) हो गई.

खबर है कि किसान सीवर के पानी का इस्तेमाल खेतों में सिंचाई के लिए कर रहे थे. पंप में कचरा फंसने की वजह से उसने काम करने बंद कर दिया. जिसे ठीक करने के लिए पहले मदन नाम का किसान सीवर में उतरा, लेकिन वो बाहर नहीं आया. उसके बाद उसे ढूंढने के लिए उतरे दूसरे किसान सतपाल की भी जहरीली गैस से मौत हो गई. इसके अलावा एक अन्य किसान की हालत नाजुक बताई जा रही है. जिसा नागरिक अस्पताल में इलाज जारी है.

हिसार: गंगवा गांव हिसार (gangwa village hisar) में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां सिंचाई पंप में फंसे कचरे को निकालने के लिए दो किसान सीवर के मेनहोल में उतरे, लेकिन वो वापस नहीं आए, जगहीली गैस से दोनों किसानों की मौत (two farmers died in hisar) हो गई.

खबर है कि किसान सीवर के पानी का इस्तेमाल खेतों में सिंचाई के लिए कर रहे थे. पंप में कचरा फंसने की वजह से उसने काम करने बंद कर दिया. जिसे ठीक करने के लिए पहले मदन नाम का किसान सीवर में उतरा, लेकिन वो बाहर नहीं आया. उसके बाद उसे ढूंढने के लिए उतरे दूसरे किसान सतपाल की भी जहरीली गैस से मौत हो गई. इसके अलावा एक अन्य किसान की हालत नाजुक बताई जा रही है. जिसा नागरिक अस्पताल में इलाज जारी है.

Last Updated : Jun 29, 2022, 12:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.