ETV Bharat / state

ट्यूशन टीचर ने नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म, अश्लील वीडियो भी बनाई - Hisar tutor raped minor

हिसार में एक नाबालिग के साथ ट्यूशन टीचर ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. इतना ही नहीं ट्यूटर ने नाबालिग का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेलिंग कर पीड़िता से पैसे भी ऐंठे हैं.

Tutor and his partner raped a minor in hisar
Tutor and his partner raped a minor in hisar
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 4:23 PM IST

हिसार: जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो ट्यूटर और छात्र के रिश्ते को शर्मसार कर देगा. हिसार के एक गांव में नाबालिग ने एक ट्यूटर पर ब्लैकमेलिंग कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. ये मामला कुछ महीने पहले का है.

ट्यूटर पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप

बता दें कि, 16 वर्षीय नाबालिक के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. ये मामला वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग कर दुष्कर्म का तो ही है, इसके साथ ही ट्यूटर ने डर दिखाकर नाबालिग से पैसे भी ऐंठे. इस मामले में अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस छानबीन में जुटी है.

पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत

पुलिस को 16 वर्षीय लड़की ने शिकायत में बताया कि वो गांव के एक व्यक्ति के पास टयूशन पढ़ती थी. उसने बताया कि पिछले साल 27 अक्टूबर की शाम को एक युवक ने गलत नीयत से उसे रास्ते में रोका था. छेड़छाड़ करके उससे अपशब्द भी बोले थे. किसी तरह उससे हाथ छुड़ाकर नाबालिग घर पहुंची थी. इसके बाद 28 अक्टूबर को ट्यूटर के घर के आंगन में उसके छोटे भाई ने मेरे साथ गलत हरकत की थी.

ट्यूटर ने किया नाबालिग के साथ दुष्कर्म, देखें वीडियो

ट्यूटर ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम

29 अक्तूबर को ट्यूशन सैंटर पर पहुंचने के बाद गंदी हरकतों के बारे में टयूटर को बताया तो ट्यूटर ने दोनों को समझाने की बात कहकर मामले को दबाने की बात कही और कहा कि इस बारे में घरवालों को नहीं बताना. लड़की ने शिकायत में कहा कि वो पढ़ाई नहीं छोड़ना चाहती थी. इसलिए उसने घरवालों को नहीं बताया था. पीड़िता ने आरोप लगाया कि 30 अक्टूबर को ट्यूटर की नीयत भी खराब हो गई.

दुष्कर्म का वीडियो बनाकर की ब्लैकमेलिंग

ट्यूशन पढ़ाने के बाद ट्यूटर ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया और मोबाइल फोन पर उसकी अश्लीश वीडियो बना दी और इसे वायरल करने की धमकी देने लगा. इसके बाद ट्यूटर ने भी वीडियो का डर दिखाकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. पीड़िता ने आरोप लगाया उसे वीडियो दिखाकर कहा कि इसे मोबाइल फोन से डिलीट कर दूंगा इसकी एवज में तुम्हें रुपये देने होंगे और वो लगातार उसे ब्लैकमेल करने लगा.

ये भी पढ़ें- MSP से छेड़छाड़ हुई तो अपने पद से दे दूंगा इस्तीफा: दुष्यंत चौटाला

इसी साल 31 जुलाई तक नाबालिग उसे 50 हजार रुपये दे चुकी है. इसके बावजूद भी आरोपी ट्यूटर ने वीडियो डिलीट नहीं की. 6 सितंबर को ट्यूटर ने पैसे लेने के लिए फिर से उसे धमकी दी थी. जब पीड़ित नाबालिग ट्यूटर को पैसे देने के लिए घर की अटैची से रुपये निकाल रही थी तो अचानक उसकी मां ने देख लिया. मां ने रुपये निकालने के बारे में पूछा तो नाबालिग ने सारी जानकारी दी.

महिला थाना प्रभारी सुनीता ने बताया कि एक ट्यूटर ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया है. इस मामले में ट्यूटर व दो अन्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है. पीड़िता ने शिकायत में आरोप लगाया कि ट्यूटर ने दुष्कर्म किया और दो अन्यों ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी. आरोपी की पहचान हो चुकी है. फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है.

हिसार: जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो ट्यूटर और छात्र के रिश्ते को शर्मसार कर देगा. हिसार के एक गांव में नाबालिग ने एक ट्यूटर पर ब्लैकमेलिंग कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. ये मामला कुछ महीने पहले का है.

ट्यूटर पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप

बता दें कि, 16 वर्षीय नाबालिक के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. ये मामला वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग कर दुष्कर्म का तो ही है, इसके साथ ही ट्यूटर ने डर दिखाकर नाबालिग से पैसे भी ऐंठे. इस मामले में अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस छानबीन में जुटी है.

पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत

पुलिस को 16 वर्षीय लड़की ने शिकायत में बताया कि वो गांव के एक व्यक्ति के पास टयूशन पढ़ती थी. उसने बताया कि पिछले साल 27 अक्टूबर की शाम को एक युवक ने गलत नीयत से उसे रास्ते में रोका था. छेड़छाड़ करके उससे अपशब्द भी बोले थे. किसी तरह उससे हाथ छुड़ाकर नाबालिग घर पहुंची थी. इसके बाद 28 अक्टूबर को ट्यूटर के घर के आंगन में उसके छोटे भाई ने मेरे साथ गलत हरकत की थी.

ट्यूटर ने किया नाबालिग के साथ दुष्कर्म, देखें वीडियो

ट्यूटर ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम

29 अक्तूबर को ट्यूशन सैंटर पर पहुंचने के बाद गंदी हरकतों के बारे में टयूटर को बताया तो ट्यूटर ने दोनों को समझाने की बात कहकर मामले को दबाने की बात कही और कहा कि इस बारे में घरवालों को नहीं बताना. लड़की ने शिकायत में कहा कि वो पढ़ाई नहीं छोड़ना चाहती थी. इसलिए उसने घरवालों को नहीं बताया था. पीड़िता ने आरोप लगाया कि 30 अक्टूबर को ट्यूटर की नीयत भी खराब हो गई.

दुष्कर्म का वीडियो बनाकर की ब्लैकमेलिंग

ट्यूशन पढ़ाने के बाद ट्यूटर ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया और मोबाइल फोन पर उसकी अश्लीश वीडियो बना दी और इसे वायरल करने की धमकी देने लगा. इसके बाद ट्यूटर ने भी वीडियो का डर दिखाकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. पीड़िता ने आरोप लगाया उसे वीडियो दिखाकर कहा कि इसे मोबाइल फोन से डिलीट कर दूंगा इसकी एवज में तुम्हें रुपये देने होंगे और वो लगातार उसे ब्लैकमेल करने लगा.

ये भी पढ़ें- MSP से छेड़छाड़ हुई तो अपने पद से दे दूंगा इस्तीफा: दुष्यंत चौटाला

इसी साल 31 जुलाई तक नाबालिग उसे 50 हजार रुपये दे चुकी है. इसके बावजूद भी आरोपी ट्यूटर ने वीडियो डिलीट नहीं की. 6 सितंबर को ट्यूटर ने पैसे लेने के लिए फिर से उसे धमकी दी थी. जब पीड़ित नाबालिग ट्यूटर को पैसे देने के लिए घर की अटैची से रुपये निकाल रही थी तो अचानक उसकी मां ने देख लिया. मां ने रुपये निकालने के बारे में पूछा तो नाबालिग ने सारी जानकारी दी.

महिला थाना प्रभारी सुनीता ने बताया कि एक ट्यूटर ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया है. इस मामले में ट्यूटर व दो अन्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है. पीड़िता ने शिकायत में आरोप लगाया कि ट्यूटर ने दुष्कर्म किया और दो अन्यों ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी. आरोपी की पहचान हो चुकी है. फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.