ETV Bharat / state

हिसार में ट्रेन के इंजन की चपेट में आने से तीन बच्चों की मौत

हिसार में ट्रेन के इंजन की चपेट में आने से तीन बच्चों की मौत हो गई. ये तीनों बच्चे रेलवे ट्रैक के नजदीक बसी बस्ती में रह रहे थे. इनके पिता बिहार के रहने वाले हैं, जो करीब 6 साल से हिसार में रह रहे हैं.

three children died after being hit by train engine in hisar
three children died after being hit by train engine in hisar
author img

By

Published : May 12, 2020, 10:26 PM IST

हिसार: जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां तीन मासूम बच्चे ट्रेन के इंजन की चपेट में आ गए, जिस कारण तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. मामला हिसार के सत्यनगर की गली नंबर एक के पास रेलवे ट्रैक है. ट्रैक के पास लगते क्षेत्र में बिहार के मजदूर परिवार रहते हैं. यहां तीन बच्चे चार साल का गोलू, 7 साल का अजीत और 10 साल का रवि खेलते हुए ट्रैक पर चले गए, तभी ट्रेन का इंजन वहां से गुजर रहा था और तीनों उसकी चपेट में आ गए.

जब तक लोग पहुंचे, तीनों की मौत हो चुकी थी. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में ले लिया. बुधवार को शवों का पोस्टमार्टम कराकर तीनों बच्चों के शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे. इस घटना की जनाकरी देते हुए सब इंस्पेक्टर चांदीराम ने बताया कि...

गोलू और अजीत के पिता मनोज पिछले 6 साल से हिसार में रह रहे हैं. मनोज बिहार के मधेपुरा जिले के पुरानी गांव के रहने वाले हैं, जबकि रवि के पिता सुनील मधेपुरा जिला के खुरान गांव के रहने वाले हैं. मनोज की दो बेटियां हैं और दो बेटे हादसे का शिकार हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

गौरतलब है कि घटना मंगलवार शाम की है. जब बच्चे रेलवे ट्रैक पर खेल रहे थे. सूचना मिलते ही एंबुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल ले गए. जानकारी के अनुसार बुधवार को बच्चों का पोस्टमार्टम किया जाएगा. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

हिसार: जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां तीन मासूम बच्चे ट्रेन के इंजन की चपेट में आ गए, जिस कारण तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. मामला हिसार के सत्यनगर की गली नंबर एक के पास रेलवे ट्रैक है. ट्रैक के पास लगते क्षेत्र में बिहार के मजदूर परिवार रहते हैं. यहां तीन बच्चे चार साल का गोलू, 7 साल का अजीत और 10 साल का रवि खेलते हुए ट्रैक पर चले गए, तभी ट्रेन का इंजन वहां से गुजर रहा था और तीनों उसकी चपेट में आ गए.

जब तक लोग पहुंचे, तीनों की मौत हो चुकी थी. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में ले लिया. बुधवार को शवों का पोस्टमार्टम कराकर तीनों बच्चों के शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे. इस घटना की जनाकरी देते हुए सब इंस्पेक्टर चांदीराम ने बताया कि...

गोलू और अजीत के पिता मनोज पिछले 6 साल से हिसार में रह रहे हैं. मनोज बिहार के मधेपुरा जिले के पुरानी गांव के रहने वाले हैं, जबकि रवि के पिता सुनील मधेपुरा जिला के खुरान गांव के रहने वाले हैं. मनोज की दो बेटियां हैं और दो बेटे हादसे का शिकार हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

गौरतलब है कि घटना मंगलवार शाम की है. जब बच्चे रेलवे ट्रैक पर खेल रहे थे. सूचना मिलते ही एंबुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल ले गए. जानकारी के अनुसार बुधवार को बच्चों का पोस्टमार्टम किया जाएगा. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.