हिसार: सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत ने पेटवाड़ गांव के सरकारी स्कूल के प्रतिभावान छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. पेटवाड़ के सरकारी स्कूल में ही पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया था.
गांव के मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
जस्टिस सूर्यकांत ने गांव पेटवाड़ के सरकारी स्कूल में गांव के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया. इस दौरान जस्टिस सूर्यकांत , ऋषिकांत, डॉक्टर शिवकांत व देवकांत और उनकी बहन कमला ने बाहरवीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा पूजा, द्वितीय ज्योति व तृतीय स्थान हासिल करने वाली छात्रा प्रीति व लड़कों छात्र विनोद ने प्रथम, शुभम ने द्वितीय व त़तीय स्थान पर रहने वाले मोहित को 11-11 हजार रुपये की नगद राशि देकर सम्मानित किया.
इसे भी पढ़ें: पंजाब-हरियाणा HC को मिले एडिशनल जज, मुख्य न्यायाधीश ने दिलाई शपथ
पिता की धरोहर को बड़े ही प्यार से संजोकर रखा है मैने: जस्टिस सूर्यकांत
सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीश सूर्यकांत ने कहा कि परिवार की तरफ से ही एक छोटा सा ट्रस्ट बनाया हुआ है. इस ट्रस्ट द्वारा पहले संस्कृत से जुड़े हुए लोगों को सम्मानित किया जाता था और प्राकृतिक आपदाओं में भी लोगों की सहायता करने का काम करता था. मेरे पिता का देहांत 8 अक्तुबर 2018 को हुआ था. पिता की धरोहर को हमने बड़े ही प्यार से संजोकर रखा हुआ है और उनकी मेहनत की कमाई को भी ट्रस्ट के माध्यम से ही लोगों की सहायता करने में खर्च कर दिया.
अब पूरे परिवार ने निर्णय लिया कि गांव पेटवाड़ के सरकारी स्कूल के छात्र जो कि बोर्ड की कक्षाओं में टॉपर रहेंगे उनको ट्रस्ट की तरफ से सम्मानित किया जाएगा. ट्रस्ट की ये एक शुरूआत है जोकि छात्रों की मद्द के लिए ओर भी कार्य करता रहेगा. सफलता पाने के लिए किसी को किसी के सहारे की जरूरत नहीं होती। बल्कि उसके अंदर कुछ करने का जज्बा होना चाहिए.