हिसार: प्रदेश में मनोहर सरकार पार्ट-2 के 100 दिन पूरे होने पर हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने हिसार स्थित जिला भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता कर सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी. सुभाष बराला ने प्रदेश में डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ की कमी को लेकर कहा कि प्रदेश में मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे.
'भ्रष्टाचारियों पर होगी सख्त कार्रवाई'
टोहाना से बीजेपी विधायक देवेंद्र बबली की तरफ से लगाए जा रहे आरोपों को लेकर सुभाष बराला ने कहा कि बीजेपी में कहीं कोई भ्रष्टाचारी नहीं छूटता है. भ्रष्टाचार करने वालों पर कार्रवाई जरूर होती है.
'दिल्ली में बीजेपी का मत प्रतिशत बढ़ा है'
हाल ही में हुए दिल्ली चुनाव को लेकर सुभाष बराला ने कहा कि दिल्ली केंद्र शासित प्रदेश है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के चुनाव परिणामों का हरियाणा की राजनीति पर कोई असर नहीं होगा.
वहीं दिल्ली में बीजेपी की हार को लेकर उन्होंने कहा कि हार के कारणों की समीक्षा केंद्र और दिल्ली प्रदेश के पदाधिकारी करेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि एक अलग नजरिए से देखा जाए तो दिल्ली में पिछले चुनाव के मुकाबले 6 प्रतिशत वोट बीजेपी के बढ़े हैं, जो दिल्ली के कार्यकर्ताओं की मेहनत है.
'विपक्षी नेता बेरोजगार हो चुके हैं'
भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरफ से बीजेपी पर किए जा रहे बयानों के प्रहार को लेकर सुभाष बराला ने चुटकी लेते हुए कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार दोबारा बनने से कांग्रेस पार्टी कमजोर हुई है.
इसी कारण वो बेरोजगार हो चुके हैं और ऐसी स्थिति में इस प्रकार की बातें हुड्डा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता होने के नाते सरकार की कमियों पर बोलने के साथ-साथ पार्टी को मजबूत करने के लिए भी रोजगार तलाश लें.
हिसार अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विधायक कमल गुप्ता ने ये कहा
हिसार के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में स्थानीय विधायक कमल गुप्ता ने कहा कि स्पाइसजेट ने 19 सीटर तीन प्लेन खरीदे गए हैं. योजना के मुताबिक हिसार से दिल्ली, चंडीगढ़, देहरादून, जयपुर और जम्मू के लिए इनकी शुरुआत की जाएगी.
वहीं उन्होंने हिसार से चंडीगढ़ के लिए चलाए गए विमान पर रोक को लेकर कहा कि खराब मौसम के कारण रोकी गई थी. उन्होंने कहा कि हवाई पट्टी के विस्तार के लिए टेंडर दिया जा चुका है.