ETV Bharat / state

हिसार में मतगणना केंद्र कड़ी सुरक्षा के जाल में, परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर - haryana news in hindi

हिसार में मतगणना के लिए सुरक्षा के कडे़ इंतज़ाम किए गए है. हिसार के जिला उपायुक्त अशोक मिणा ने बताया कि 7 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 6 मतगणना केंद्र हिसार में तो एक केंद्र हाँसी में बनाया गया है.

strong security for election counting center in hisar
author img

By

Published : Oct 24, 2019, 7:31 AM IST

हिसार: 21 अक्टूबर को हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना आज होगी. वोटो की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू से होगी. मतगणना के लिए हिसार में सुरक्षा के कडे़ इंतज़ाम किए गए है. हिसार के जिला उपायुक्त अशोक मिणा ने बताया कि 7 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 6 मतगणना केंद्र हिसार में तो एक केंद्र हाँसी में बनाया गया है.

कड़ी सुरक्षा में है मतगणना केंद्र

अशोक मिणा बताया कि मतगणना केंद्र की तीन लेयर में सुरक्षा रखी गई है. मतगणना केंद्रों की सुरक्षा को लेकर एक हजार से ज्यादा जवान तैनात होंगे. वहीं मतगणना केंद्र से 500 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू रहेगी, जिसके तहत कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश नहीं कर पाएगा, ताकि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोई चूक ना हो.

हिसार में मतगणना केंद्र कड़ी सुरक्षा के जाल में, देखें वीडियो

परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर

अशोक मिणा बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की गणना 14 टेबलों पर एक साथ की जाएगी. वहीं पोस्टल बैलेट पेपर और ईटीपीबीएस के लिए भी अलग से टेबल लगाई गई है. कैंडिडेट, एजेंट और चुनाव एजेंट के अलावा किसी को भी मतगणना के दौरान अंदर आने नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा उन्हें चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अंदर लेकर जाने अनुमति नहीं है.

चुनाव को बताया शांतिपूर्ण

अशोक मिणा ने बताया कि हिसार जिले के स्ट्रांग रूम में किसी भी प्रकार की अनियमितता को लेकर कोई खबर नहीं आई है और चुनाव में मतदान की भी बात करे तो वह भी शांतिपूर्ण रहा है.

हिसार जिले की विधानसभा सीटों की वोटों की काउंटिंग के केंद्र

  • 1. आदमपुर - बॉक्सिंग हॉल महाबीर स्टेडियम हिसार
  • 2. उकलाना - जुड़ो हॉल महाबीर स्टेडियम हिसार
  • 3. नारनौंद - फैसिलिटेशन सेंटर महाबीर स्टेडियम हिसार
  • 4. हांसी - हॉल, एस. डी महिला महाविद्यालय हांसी
  • 5. बरवाला - सिल्वर जुबली हॉल पंचायत भवन हिसार (वेस्ट विंग)
  • 6. हिसार - रेसलिंग हॉल महाबीर स्टेडियम हिसार
  • 7. नलवा - सिल्वर जुबली हॉल पंचायत भवन हिसार (ईस्ट विंग)

59 मतगणना केंद्रों पर होगी वोटों की गिनती
90 विधानसभा सीटों की वोटों की गिनती के लिए प्रदेश में कुल 59 जगहों पर 91 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं. गुरुग्राम जिले के बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों की संख्या सबसे ज्यादा होने के चलते 2 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं.

ये भी जाने- हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019ः आज आएंगे नतीजे, पता चलेगा कौन सी पार्टी बनाएगी प्रदेश में नई सरकार

हिसार: 21 अक्टूबर को हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना आज होगी. वोटो की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू से होगी. मतगणना के लिए हिसार में सुरक्षा के कडे़ इंतज़ाम किए गए है. हिसार के जिला उपायुक्त अशोक मिणा ने बताया कि 7 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 6 मतगणना केंद्र हिसार में तो एक केंद्र हाँसी में बनाया गया है.

कड़ी सुरक्षा में है मतगणना केंद्र

अशोक मिणा बताया कि मतगणना केंद्र की तीन लेयर में सुरक्षा रखी गई है. मतगणना केंद्रों की सुरक्षा को लेकर एक हजार से ज्यादा जवान तैनात होंगे. वहीं मतगणना केंद्र से 500 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू रहेगी, जिसके तहत कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश नहीं कर पाएगा, ताकि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोई चूक ना हो.

हिसार में मतगणना केंद्र कड़ी सुरक्षा के जाल में, देखें वीडियो

परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर

अशोक मिणा बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की गणना 14 टेबलों पर एक साथ की जाएगी. वहीं पोस्टल बैलेट पेपर और ईटीपीबीएस के लिए भी अलग से टेबल लगाई गई है. कैंडिडेट, एजेंट और चुनाव एजेंट के अलावा किसी को भी मतगणना के दौरान अंदर आने नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा उन्हें चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अंदर लेकर जाने अनुमति नहीं है.

चुनाव को बताया शांतिपूर्ण

अशोक मिणा ने बताया कि हिसार जिले के स्ट्रांग रूम में किसी भी प्रकार की अनियमितता को लेकर कोई खबर नहीं आई है और चुनाव में मतदान की भी बात करे तो वह भी शांतिपूर्ण रहा है.

हिसार जिले की विधानसभा सीटों की वोटों की काउंटिंग के केंद्र

  • 1. आदमपुर - बॉक्सिंग हॉल महाबीर स्टेडियम हिसार
  • 2. उकलाना - जुड़ो हॉल महाबीर स्टेडियम हिसार
  • 3. नारनौंद - फैसिलिटेशन सेंटर महाबीर स्टेडियम हिसार
  • 4. हांसी - हॉल, एस. डी महिला महाविद्यालय हांसी
  • 5. बरवाला - सिल्वर जुबली हॉल पंचायत भवन हिसार (वेस्ट विंग)
  • 6. हिसार - रेसलिंग हॉल महाबीर स्टेडियम हिसार
  • 7. नलवा - सिल्वर जुबली हॉल पंचायत भवन हिसार (ईस्ट विंग)

59 मतगणना केंद्रों पर होगी वोटों की गिनती
90 विधानसभा सीटों की वोटों की गिनती के लिए प्रदेश में कुल 59 जगहों पर 91 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं. गुरुग्राम जिले के बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों की संख्या सबसे ज्यादा होने के चलते 2 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं.

ये भी जाने- हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019ः आज आएंगे नतीजे, पता चलेगा कौन सी पार्टी बनाएगी प्रदेश में नई सरकार

Intro:हरियाणा में 21 अक्टूबर में हुए विधानसभा सभा चुनाव के लिए वीरवार 24 अक्टूबर को मतगणना होनी है। जिसके लिए हिसार में सुरक्षा के कडे़ इंतज़ाम किए गए है। हिसार के जिला उपायुक्त अशोक मिणा ने बताया कि 7 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 6 मतगणना केंद्र हिसार में तो एक केंद्र हाँसी में बनाया गया है। उन्होंने बताया कि मतगणना केंद्र की तीन लेयर में सुरक्षा रखी जाएगी। मतगणना केंद्रों की सुरक्षा को लेकर एक हजार से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे। वहीं मतगणना केंद्र से 500 मीटर के अंदर धारा 144 लागू रहेगी, जिसके तहत कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश नहीं कर पाएगा, ताकि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोई चूक ना हो।

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की गणना 14 टेबलों पर एकसाथ की जाएगी। वहीं पोस्टल बैलेट पेपर और ईटीपीबीएस के लिए भी अलग से टेबल लगाई गई है। कैंडिडेट, एजेंट और चुनाव एजेंट के अलावा किसी को भी मतगणना के दौरान मौजूद नहीं रहने दिया जाएगा। इसके अलावा उन्हें चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अंदर लेकर जाने अनुमति नहीं है।

वहीं अशोक मिणा ने बताया कि हिसार जिले के स्ट्रांग रूम में किसी भी प्रकार की अनियमितता को लेकर कोई खबरें नहीं आई है और चुनाव में मतदान की भी बात कि जाए तो वह भी शांतिपूर्ण रहा है।

बाइट - अशोक कुमार मीणा, जिला उपायुक्त हिसार।

Body:जिला हिसार में यह होंगे मतगणना केंद्र

हिसार जिले की विधानसभा सीटों की वोटों की काउंटिंग के केंद्र

1. आदमपुर - बॉक्सिंग हॉल महाबीर स्टेडियम हिसार

2. उकलाना - जुड़ो हॉल महाबीर स्टेडियम हिसार

3. नारनौंद - फैसिलिटेशन सेंटर महाबीर स्टेडियम हिसार

4. हांसी - हॉल, एस. डी महिला महाविद्यालय हांसी

5. बरवाला - सिल्वर जुबली हॉल पंचायत भवन हिसार (वेस्ट विंग)

6. हिसार - रेसलिंग हॉल महाबीर स्टेडियम हिसार

7. नलवा - सिल्वर जुबली हॉल पंचायत भवन हिसार (ईस्ट विंग)

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.