हिसार: माघ महीने में रबी की फसल खेतों में लहरा रही होती है. इस वक्त जनवरी और फरवरी का महीना होता है. किसानों के पास कोई खेती से संबंधित विशेष काम नहीं होता. दूसरे शब्दों में कहें तो किसानों के पास माघ महीने में खाली समय बहुत होता है. हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्र में इस वक्त किसानों के मनोरंजन के लिए कई गतिविधियां आयोजित की जाती (magh month festival in haryana) हैं. इन आयोजन के पीछे उद्देश्य होता है कि किसानों का मनोरंजन भी हो और इसके साथ ही हमारे पारंपरिक खेल और ट्रेडिशन बने रहें.
ग्रामीण इलाकों में इन दिनों पशु मेलों का आयोजन किया जाता है. इस दौरान किसान और पशुपालक अपने पशुओं की खरीद-बेच करते हैं. इससे उन्हें आर्थिक लाभ भी होता है. हरियाणा के झज्जर, सोनीपत, कुरुक्षेत्र और अन्य कई जिलों में जनवरी महीने में पशु मेलों का आयोजन किया जाता है. झज्जर में प्रदेश का सबसे बड़ा पशु मेला लगता है. इसमें करोड़ों रुपए के पशुओं की खरीद-बिक्री होती है. किसानों के मनोरंजन के लिए गांव में देसी और परंपरागत खेल कुश्ती, दंगल, कबड्डी के टूर्नामेंट का भी आयोजन किया जाता है.
इसके साथ-साथ बुजुर्गों के लिए दौड़, व रागनी कॉम्पिटिशन का भी आयोजन होता है. बुजुर्गों को दौड़ में इनाम के तौर पर कंबल,पगड़ी, हुक्का व डोगा आदि चीजें दी जाती हैं. इसके साथ-साथ खिलाड़ियों और बुजुर्गों को भी इनाम में देसी घी दिया जाता है. हिसार, रोहतक, झज्जर, कैथल, जींद जिलों में किसानों के लिए बैलों की दौड़ का भी आयोजन किया जाता है. इन बैलों की दौड़ में किसानों द्वारा तैयार किए गए युवा बैलों को दौड़ाया जाता है.
ये भी पढ़ें-कार के अंदर लगातार ब्लोअर चलाना हो सकता है बेहद खतरनाक, ये लक्षण दिखते ही हो जाएं अलर्ट
इन दौड़ कार्यक्रमों के दौरान बैल खरीदने वाले इच्छुक किसान बैलों की अच्छी कीमत भी लगाते हैं. इसके साथ-साथ में राजस्थान के साथ लगते महेंद्रगढ़ जिले के आस-पास के क्षेत्र में ऊंटों की दौड़ का भी आयोजन किया जाता है. किसान राजकुमार और पृथ्वी सिंह ने बताया कि साठी और सावनी यानी रवि और खरीफ की फसल दोनों में दो दो महीने किसानों के पास खाली समय होता है. रवि की फसल में के वक्त कई गांव इकट्ठा होकर किसानों के मनोरंजन के लिए कुश्ती दंगल, कबड्डी के खेल का आयोजन करवाते हैं. इस समय पूरा गांव मिलकर इस तरह के आयोजन करवाता है. जिससे सामाजिक भाईचारा बना रहता है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP