हिसार: बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट एक बार फिर सुर्खियों में हैं और इस बार भी सुर्खियों का कारण मारपीट ही है. इस बार सोनाली फोगाट और अन्य लोगों ने मिलकर काजला बीजेपी के मंडल अध्यक्ष सुभाष शर्मा की पिटाई कर दी है. इस मामले में मंडल अध्यक्ष ने बीजेपी के पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ व हिसार जिले के जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र को भी अवगत करा दिया है.
वहीं मंडल अध्यक्ष ने सोनाली फोगाट से अपनी जान को खतरा होने की भी बात कही है. इस दौरान उन्होंने खून से सने अपने कपड़े भी मीडिया को दिखाए. सुभाष शर्मा ने बताया कि बालसमंद के पूर्व मंडल अध्यक्ष के बेटे अमित और वो एक बीजेपी कार्यकर्ता के साथ 17 सितंबर को सोनाली फोगाट के घर संत नगर हिसार में गए.
इस दौरान सोनाली फोगाट के पीए सहित चार पांच अन्य लोग पहले से मौजूद थे. सुभाष ने बताया कि सोनाली ने अमित को पहले अंदर बुलाया और उसकी पिटाई कर दी है और बाद में सोनाली फोगाट ने उसकी भी बुरी तरह पिटाई कर दी. जिससे उसके कपड़े खून से लथपथ हो गए. उन्होंने आरोप लगाया कि इसी दौरान सोनाली ने उसके सिर पर पिस्तौल भी तान दी.
बाद में वो अपनी पत्नी के कहने पर 19 सितंबर को सामान्य अस्पताल पहुंचा और उपचार करवाया. उसने बताया उसके हाथों पर चोटें लगी हैं. मामले की शिकायत पुलिस सब्जी मंडी चौकी को दी है, लेकिन पुलिस ने कोई शिकायत नहीं ली है. उल्टे पुलिस एमएलआर की रिपोर्ट की मांग की.
वहीं बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट ने सोशल मीडिया पर अपने ऊपर लगे आरोपों पर कहा कि फिलहाल वे अस्पताल में दाखिल हैं. उनकी तबीयत खराब है और जो आरोप उन पर लगाए गए हैं. वो बेबुनियाद है. वो जल्द ही हिसार में आकर सबूतों के साथ अपना पक्ष रखेंगी और जो मंडल अध्यक्ष उन पर आरोप लगा रहे हैं. उन पर भी कानूनी कार्रवाई करवाएंगी.
एक तरफ जहां सोनाली फोगाट पर एक बार फिर से मारपीट करने का आरोप लगा है. वहीं गुरुवार को हिसार में सोनाली फोगाट और सुल्तान सिंह थप्पड़ कांड के मामले पर भी सुनवाई हुई. इस मामले में अधिवक्ता योगेश सिहाग ने बताया कि कोर्ट में अब अगली सुनवाई 28 सितंबर को होगी.
बता दें कि, बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट ने कुछ महीने पहले मार्केट कमेटी के सचिव सुल्तान सिंह की थप्पड़ों और चप्पल से पिटाई कर दी थी. जिसकी वीडियो काफी वायरल हुई थी. इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षो की तरफ से मुकदमा दर्ज किया था. इस मामले में अदालत ने सोनाली फोगाट की जमानत याचिका मंजूर कर ली थी.
ये भी पढ़ें: दुष्यंत और रणजीत चौटाला अगर चौ. देवीलाल के वंशज हैं तो इस्तीफा दें- अभय