हिसार: नारनौंद उपमंडल के गांव उगालन में बॉक्सिंग में सिल्वर मेडल विजेता खिलाड़ी का स्वागत किया गया. गांव वालों ने ढोल नगाड़ों के साथ मेडल विजेता का स्वागत किया. इस दौरान ग्रामीणों ने फूल मालाओं के साथ भी विजेता खिलाड़ी का गांव में पहुंचने पर स्वागत किया गया.
उत्तर प्रदेश में आयोजित की गई थी नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप
यूपी के शहर रायबरेली में 4 से 9 जनवरी तक 62 वीं सीनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था, जिसमें हरियाणा की तरफ से खेलते हुए सुमित कुमार ने 62 किलो भार वर्ग में सीनियर नेशनल चैंपियनशिप बॉक्सिंग में सिल्वर मेडल प्राप्त किया.
विजेता ने दिया भाई को जीत का श्रेय
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सुमित ने कहा कि मैं इसका श्रेय अपने बड़े भाई को देना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे इस लायक बनाया. मैं राष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर मेडल प्राप्त कर सका मेरा अगला लक्ष्य अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलू और देश के लिए गोल्ड मेडल जीत कर ला सकूं.
ये भी पढ़ें:- करनाल: रसूखदारों के अवैध कब्जे पर मेहरबान नगर निगम? गरीबों के आशियाने पर चलाया 'पीला पंजा'
बेटे की जीत पर मां ने जताई खुशी
विजेता खिलाड़ी की मां ओमवती ने कहा कि मुझे बहुत ज्यादा खुशी है कि मेरा बेटा सिल्वर मेडल प्राप्त करके गांव में पहुंचा है. मेरी इच्छा है कि एक दिन वो देश के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्त करे, जिससे कि मेरे गांव का नाम और पूरे देश का नाम ऊंचा हो.
ये भी पढ़ें:- कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में ऑर्गेनिक खेती पर सेमिनार, पद्मश्री बीबी त्यागी ने की शिरकत